बिहार : बेगूसराय में एक बार फिर दबं’गों का हिं’सक रूप सामने आया है। भूमि के मामूली विवा’द में एक युवक को पहले बंध’क बनाया और हाथ पैर को खंभे से बां’ध दिया। इसके बाद उसके ऊपर ला’त जू’तों व मु’क्कों की बरसा’त होने लगी।
इस दौरान युवक बचाव की भी’ख मां’गता रहा। लेकिन द’बंगों ने एक नहीं सुनी। दबं’गों के भ’य से वहां मौजूद भी’ड़ भी त’माशबीन बनी रही।
दिल दह’लाने व पुलिस को सीधी चु’नौती देने वाली यह घ’टना भगवानपुर थाना क्षेत्र की है जहां बुधवार की शाम इसे अंजा’म दिया गया। इस पिटा’ई से एक नहीं बल्कि तीन लोग शि’कार होकर ज’ख्मी हो गए। पी’ड़ितों में गंगा राम का पुत्र रामप्रीत महतो, राजाराम महतो व चंदन कुमार का नाम शामिल है।
ज’ख्मी ने बताया कि लगभग दर्जनों लोगों ने आकर उसके परिवार पर ह’मला किया। उसके तीन भाइयों को गं’भीर रूप से घाय’ल कर दिया।
उन्होंने आ’रोप लगाया है कि आरो’पी उसके भाई को उठाकर ले गए और हाथ-पैर बां’धकर उ’ल्टा ल’टका दिया और क्रू’रता की ह’दें पार करते हुए बेरह’मी से पि’टाई करने लगे। फिलहाल सभी घाय’ल सदर अस्पताल में इलाजरत हैं। घट’ना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है।
Be First to Comment