Press "Enter" to skip to content

BJP का झंडा लगी गाड़ी में मिला श’व, ग्रामीणों को देखकर आ’रोपी फरा’र

यूपी के बाराबंकी जिले में भाजपा का झंडा लगी सफारी कार में लहूलु’हान हा’लत में एक अधे’ड़ का श’व मिलने से हड़’कंप म’च गया। जिस गाड़ी में श’व मिला वह जैदपुर थाना क्षेत्र में खेत में फं’सी मिली। सुबह के समय जब ग्रामीण खेत की तरफ गए तो ह’त्यारे उन्हें देखकर भाग निकले।

बाराबंकी: बीजेपी का झंडा लगी एसयूवी में मिला गला कटा शव, जांच में जुटी पुलिस

मान जा रहा है कि ह’त्यारे ला’श को ठि’काने लगाने की फि’राक में आए थे। अधे’ड़ की गर्दन धा’रदार हथि’यार से का’टी गई थी। सूचना पाकर मौके पर एसपी के साथ डाग स्क्वायड व फारेंसिक टीम भी पहुंची। भाजपा के झंडा लगी गाड़ी के नम्बर के आधार पर पुलिस ह’त्यारों की त’लाश में जुटी।

मिली जानकारी के मुताबिक, पाटमऊ गांव के लोग रोजना की भांति सुबह पांच बजे खेत में पहुंचे तो देखा कि एक खेत में एक सफारी गाड़ी फं’सी हुई है, जिसे कुछ लोग निकालने में लगे हैं। ग्रामीण जैसे ही गाड़ी की ओर बढ़े, गाड़ी को निकाल रहे लोग भा’ग खड़े हुए। ग्रामीण गाड़ी के पास पहुंचे और अंदर झां’का तो देखा कि एक अधे’ड़ का ल’हुलुहान श’व पड़ा है। जिस पर ग्रामीणों ने जैदपुर पुलिस को घ’टना की सूचना दी।

श’व की शिना’ख्त ब’ख्शी के तालाब निवासी जगतपाल के रूप में हुई। घ’टना की सूचना पाकर मौके पर एसपी भी पहुंचे। डाग स्क्वायड के साथ फॉरेंसिक टीम भी आई। पुलिस ने श’व को गाड़ी से निकाला तो देखा कि उसकी गर्दन किसी धा’रदार हथि’यार से का’टी गई है। पुलिस ने अधे’ड़ के कपड़ों की त’लाशी ली तो उसमें मिले कागजों के आधार पर श’व की शि’नाख्त लखनऊ के बख्शी का तालाब निवासी जगतपाल के रूप में हुई है।
इस संदर्भ में एसपी ने कहा कि तीन टीमों का गठन कर दिया गया है। वाहन पर मिली टूटी प्लेट व चेचिस नम्बर के आधार पर वाहन मालिक व ह’त्यारों की जल्द से जल्द गिर’फ्तारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधे’ड़ के परिजनों को बुलाया गया है। परिजनों से बात करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *