यूपी के बाराबंकी जिले में भाजपा का झंडा लगी सफारी कार में लहूलु’हान हा’लत में एक अधे’ड़ का श’व मिलने से हड़’कंप म’च गया। जिस गाड़ी में श’व मिला वह जैदपुर थाना क्षेत्र में खेत में फं’सी मिली। सुबह के समय जब ग्रामीण खेत की तरफ गए तो ह’त्यारे उन्हें देखकर भाग निकले।
मान जा रहा है कि ह’त्यारे ला’श को ठि’काने लगाने की फि’राक में आए थे। अधे’ड़ की गर्दन धा’रदार हथि’यार से का’टी गई थी। सूचना पाकर मौके पर एसपी के साथ डाग स्क्वायड व फारेंसिक टीम भी पहुंची। भाजपा के झंडा लगी गाड़ी के नम्बर के आधार पर पुलिस ह’त्यारों की त’लाश में जुटी।
मिली जानकारी के मुताबिक, पाटमऊ गांव के लोग रोजना की भांति सुबह पांच बजे खेत में पहुंचे तो देखा कि एक खेत में एक सफारी गाड़ी फं’सी हुई है, जिसे कुछ लोग निकालने में लगे हैं। ग्रामीण जैसे ही गाड़ी की ओर बढ़े, गाड़ी को निकाल रहे लोग भा’ग खड़े हुए। ग्रामीण गाड़ी के पास पहुंचे और अंदर झां’का तो देखा कि एक अधे’ड़ का ल’हुलुहान श’व पड़ा है। जिस पर ग्रामीणों ने जैदपुर पुलिस को घ’टना की सूचना दी।


Be First to Comment