मुजफ्फरपुर : एईएस से एसकेएमसीएच की पीआईसीयू में बुधवार को हाजीपुर के पांच वर्षीय बच्चे की मौ’त हो गई। इस साल एसकेएमसीएच में एईएस से यह दूसरी मौ’त है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चे को 11 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 12 अप्रैल को जांच के बाद एईएस की पुष्टि हुई थी। जांच रिपोर्ट में हाइपोग्लाइसीमिया के कारण एईएस होना बताया गया था।
एसकेएमसीएच में अभी एईएस संदिग्ध पांच अन्य बच्चे भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इस साल अबतक 12 बच्चों में एईएस की पुष्टि हो चुकी है। इनमें चार बच्चे मुजफ्फरपुर के थे। अस्पताल से एईएस पी’ड़ित दस बच्चों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
उधर, एईएस से नि’पटने के लिए जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में निजी प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों को भी ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्थाएं प्रखंडों में जाकर डॉक्टरों को ट्रेनिंग देंगी। इसके लिए शेड्यूल तैयार कर लिया गया है।
Be First to Comment