Press "Enter" to skip to content

गौ ह’त्या मामले में पांच आरो’पी गिर’फ्तार, 20,000 में बेचते थे गाय का मां’स

दिल्ली पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवा’ई करते हुए रविवार रात को शाहदरा इलाके से गोह’त्या के आरो’प में पांच लोगों को गिर’फ्तार किया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि इस गि’रोह को अलग-अलग स्थानों से सड़कों पर घूमने वाली गायों को चुरा’ने की आदत थी और उनका मां’स बेचने के लिए उनकी ह’त्या करता था। पुलिस ने अब गाय का मा’स खरीदारों को पकड़ने के लिए टीमें बना दी हैं।

गोहत्या पर देश में ही अलग-अलग कानून, किसी राज्य में खुली छूट...तो कहीं  बिल्कुल बैन - cow murder central government law beef - AajTak

दिल्ली पुलिस ने कहा कि एक विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ की एक टीम ने आरो’पियों को पकड़ने के लिए गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र में जा’ल बि’छाया और एक तेज गति से चलती कार को देखा।

anti cow slaughter law news: गोहत्या विरोधी कानून: गुजरात की तर्ज पर अब  दादरा-नगर हवेली और दमन-दीव में गोहत्या विरोधी कानून होगा सख्त: Dadra Nagar  Haveli Daman Diu will ...

पुस्ता रोड पर पकड़े जाने के दौरान आरो’पियों और पुलिस अधिकारियों के दोनों गुटों में हा’थापाई हो गई, जिससे स्पेशल स्टाफ के सब इंस्पेक्टर को चोट आई है, लेकिन पुलिस ने हिम्मत दिखाते हुए पांच बदमा’शों को दबो’च लिया।पुलिस ने बताया कि गि’रफ्तार किए गए आरो’पियों की पहचान चांद उर्फ ​​अरशद, नसीम उर्फ ​​अयान, अरकम, अनस और अहमद गुफरान के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस सभी आरो’पियों से पूछ’ताछ कर रही है।

\पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान, आरो’पियों ने खुलासा किया कि उन्होंने यमुनापार क्षेत्र, गाजीपुर, मयूर विहार, आनंद विहार और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाकों में इसी तरह के अप’राध किए हैं। उन्होंने कहा कि वे एक गाय का मां’स लगभग 20,000 रुपये में बेचते थे।रविवार और सोमवार की रात को उन्होंने शास्त्री पार्क, सीलमपुर और गोकलपुरी इलाके से सड़क पर घूमने वाली तीन गायों को उठा लिया और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के एक इलाके में उनकी ह’त्या कर दी। पुलिस ने सभी आरो’पियों के खि’लाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया है और मी’ट खरीदारों को पक’ड़ने के लिए टीमें तैनात कर दी हैं। 

Share This Article
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from DELHIMore posts in DELHI »
More from DelhiMore posts in Delhi »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *