रविवार देर रात एक किशोर ने फां’सी के फं’दे पर झूलकर अपनी जा’न दे दी। मिली जानकारी के मुताबिक, किशोर परिवार से काफी दिनों से स्मार्टफोन की मांग कर रहा था। रविवार रात को उसे मां ने इस मांग को लेकर फ’टकार दिया था। इसी से आ’हत होकर उसने देर रात को खुद को कमरे में बं’द कर साड़ी का फं’दा बनाकर अपनी जा’न दे दी।
अलीगढ़ के अतरौली थाना क्षेत्र के गांव चपौटा में कंचीलाल पुत्र लाला दो भाईयों में सबसे छोटा था। पिता खेती करते हैं। बड़ा भाई भी पिता के साथ खेत पर ही काम करता है। कंचीलाल ने भी स्कूल छोड़ पिता के साथ खेत पर काम करना शुरू कर दिया था।परिवार के मुताबिक पिछले काफी समय से उसके दिमाग पर स्मार्टफोन खरीदने का भू’त सवार हो गया था। परिवार वाले उसे मना कर रहे थे। रविवार रात वह खेत पर था। वहां मां खाना लेकर पहुंची। मां से उसने फिर से स्मार्टफोन दिलाने की मां’ग की। मां ने इसी बात पर उसे फट’कार दिया। इससे वह खाना लेकर घर पर आ गया।घर आने के बाद पहले उसने खाना खाया। इसके बाद भाभी के पास गया। वहां उनसे साड़ी का फं’दा बनाने की बात पूछने लगा। भाभी ने उसकी बातों को अनसुना कर दिया। भाभी अपने कमरे में सोने चली गई। इधर, वह अपने कमरे में दरवाजा बंद कर मां की साड़ी का फं’दा बनाकर उस पर झू’ल गया। दरवाजा बंद होने पर भाभी ने उसे आवाज लगाई। मगर, कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इस पर उन्होंने खिड़की से झांककर देखा। देवर फां’सी के फं’दे पर ल’का दिखा। घट’ना से परिवार में चीखपु’कार मच गई। आनन-फानन में श’व का देर रात को ही अंति’म सं’स्कार कर दिया गया।सीओ ने कहा कि अतरौली क्षेत्र में किसी किशोर द्वारा आ’त्महत्या करने की कोई भी सूचना पुलिस को नहीं दी गई। ऐसा हुआ है तो मामले की जांच कराई जाएगी, जो भी तथ्य सामने आएगा। उसके आधार पर कार्र’वाई की जाएगी।
Be First to Comment