झारखंड में देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि मोहनपुर प्रखंड अन्तर्ग त्रिकुट पर्वत पर रोपवे सफर के दौरान फं’से हुए लोगों को एयरफोर्स व एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर रही हैं। अब तक 26 लोगों को निकाला जा चुका है। 4 लोगों को एयर लफ्टि और 4 लोगों को वर्टीकल लैंड कराया गया।
रविवार को शाम 4 बजे के बाद यह घ’टना हुई थी जब रोपवे का एक तार टू’ट गया था। करीब 19 घंटे बाद पहले व्यक्ति को निकाला जा सका। उन्होंने आज कहा कि जल्द ही सभी फं’से हुए लोगों को सभी के सहयोग से सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि एयरफोर्स और एनडीआरएफ से मदद ली गयी है। इस काम में विशेषज्ञों से सहायता ली जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रोपवे को जिन लोगों ने बनाया है, उनकी टीम भी पहुंच गयी हैं, लेकिन सभी तैयारी सुबह से ही पहुंच गये है और चीजों पर सरकार की नजर हैं।स्वास्थ्य एवं आ’पदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि देवघर रोप वे दुर्घ’टना पर जां’च कराई जाएगी और दो’षियों पर कड़ी कार्य’वाई की जाएगी, यह समय राजनीति का नहीं बल्कि पी’ड़ितों को सहायता पहुंचाने का है। आप’दा प्रबंधन मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार केंद्र सरकार, इंडियन आर्मी और इंडियन एयर फोर्स के मदद से राहत कार्य कर रही है। सरकार की प्राथमिकता लोगो की जा’न बचाने की है। एनडीआरएफ की टीम भी बचाव कार्य में लगी है।
देवघर के त्रिकूट पर्वत पर रोपवे हाद’से के बाद फं’से लोगों को रेस्क्यू करने के लिए आज सुबह से सेना के हेलीकॉप्टर लगाये गये हैं। अभी 48 लोग अलग-अलग ट्रॉलियों में लगभग 2000 फीट की ऊंचाई पर फं’से हुए है। रविवार शाम हुए रोपवे हा’दसे में एक महिला की द’र्दनाक मौ’त हो गई है वहीं आठ लोगों का देवघर सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इंडियन एयर फोर्स द्वारा हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन तार की वजह से हेलीकॉप्टर को परेशानी हो रही हैं। हेलीकॉप्टर से रस्सी के सहारे एयरफोर्स के जवान केविन तक पहुंचने की मश’क्कत कर रहे हैं। इंडियन एयरफोर्स की टीम लगाकार बचाव कार्य में जुटी हैं। गह’राई ज्यादा होने की वजह से एयरफोर्स के जवान को केबिन तक पहुंचने में परेशानी हो रही है।
Be First to Comment