Press "Enter" to skip to content

बिहार : द’हेज में भैंस नहीं मिली तो… पत्नी को चा’कू से गो’दकर मा’र डाला

बिहार : अभी तक दहे’ज में कार-बाइक और पैसों की डिमांड के बारे में तो जरूर सुना और पढ़ा था। लेकिन बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के खरूहा गांव में एक पति इसलिए जान’वर बन गया क्योंकि उसे दहे’ज में भैंस नहीं मिली।

motihari news did not get buffalo in dowry kill wife by stabbing her on  neck stomach accused in laws and husband fled from house - मोतिहारी: दहेज  में भैंस नहीं मिली तो

मिली जानकारी के मुताबिक, दहे’ज लोभियों को भैंस न मिलने की बात इतनी नागवार गुजरी की उन्होंने रविवार रात विवाहिता की चा’कू से गो’दकर ह’त्या कर दी। मृ’तका की पहचान 24 साल की अमृता कुमारी के तौर पर हुई है जो कुंडवा चैनपुर निवासी नन्हक सिंह की पुत्री थी।अमृता की शादी चार वर्ष पूर्व वर्ष 2018 में कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के खरूहा निवासी बैद्यनाथ सिह के पुत्र दरोगा सिंह से हुई थी। मृ’तका अमृता की दो बेटी और एक बेटा है। सभी बच्चे अभी छोटे-छोटे हैं। सुबह किसी पड़ोसी द्वारा सूचना पाकर नन्हक सिंह जब बेटी के ससुराल पहुंचे तो वहां कमरे में बेटी का क्ष’त-विक्ष’त श’व देखकर उनके पैरों तले की जमीन खि’सक गई। वहीं मृ’तका के बच्चे श’व के पास बैठकर रो रहे थे। चा’कू से ग’र्दन और पे’ट को गो’दा गया था। घट’ना के बाद से ही सभी आरो’पी घर छो’ड़कर फ’रार हैं। कुंडवा चैनपुर पुलिस घ’टना की सूचना पाकर घट’नास्थल पहुंची और श’व को अपने क’ब्जे में लेकर पोस्ट’मार्टम के लिए भेज दिया है। घट’ना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि मृ’तका के पिता के बया’न पर प्राथमिकी दर्ज कर आरो’पियों की गिर’फ्तारी के लिए छा’पेमारी की जा रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *