दो युवतियों द्वारा सरेराह मन’चले युवक की चप्प’ल और थ’प्पड़ से पिटा’ई का वीडियो सामने आया है। युवक बार-बार युवती को परे’शान कर रहा था। युवती के कई बार मना करने के बाद भी जब मनचला नहीं माना तो युवतियों ने प्लान बनाया और युवक को मिलने बुलाकर उसकी जम’कर धु’नाई की।
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला छतीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर का हैं जहां तोरवा निवासी युवक छालीवुड में स्पॉट ब्वॉय का काम करता है। छालीवुड में काम दिलाने के बहाने वो कई लड़कियों का नंबर लेकर बाद में उन्हें प’रेशान करता था।
पिटा’ई करने वाली एक युवती को भी युवक फोन कर परे’शान कर रहा था। बार-बार मना करने के बाद भी युवक नहीं मान रहा था। युवती ने इसकी जानकारी अपनी सहेली को दी। जिसके बाद युवक को सबक सिखाने युवती ने मिलने के बहाने युवक को कोनी थाना क्षेत्र के बिलासाताल के पास बुलाया।
दोनों युवतियां वहां पहले मौजूद थीं। इसी बीच युवक जैसे ही वहां पहुंचा, युवतियों ने उसे बाइक से उतरने का मौका भी नहीं दिया और चप्प’ल और थप्प’ड़ से ज’मकर पि’टाई शुरू कर दी।
युवतियों ने इस दौरान परे’शान करने का आरो’प लगाते हुए युवक की चप्पल और थप्प’ड़ से जम’कर खातिरदारी की। युवक को पि’टता देख वहां कुछ लोगों की भी’ड़ लग गई। इसी दौरान किसी ने युवतियों के पी’टने और युवक की पि’टाई का मोबाइल में वीडियो बना लिया। हालांकि युवतियों व युवक के तरफ से इसकी शि’कायत अब तक थाने में नहीं की गई है।
Be First to Comment