Press "Enter" to skip to content

लोक गायिका देवी ने छठ त्योहार पर शहर में चलाया स्वच्छता अभियान

बिहार : गया नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के दसवें दिन मंगलवार को वार्ड संख्या 31, 33, 34 और 35 के विभिन्न मुहल्लों में अभियान चलाया गया।

Chhath Puja Songs: गायिका 'देवी' के इन गीतों के बिना अधूरा है छठ का पर्व,  सुनिए दिल छू लेने वाले गीत | Chhath festival is incomplete without singer ' Devi' songs, See Video -

लोक गायिका देवी ने छठ त्योहार पर चलाये गए स्वच्छता अभियान के तहत नहाय खाय पर छठी मैया का गीत गाकर शहरवासियों को शहर को साफ-सुथरा रखने का संकल्प दिलायी।

Folk singer Devi gave the message of cleanliness by sweeping - Bihar Gaya  General News - लोक गायिका देवी ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का दिया संदेश

इस अवसर पर मेयर वीरेंद्र कुमार, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ, स्थानीय पार्षदों ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। पुलिस लाइन व गया कॉलेज खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में रही महिलाओं के आग्रह पर चैती छठ के नहाय हाय के अवसर पर लोक गायिका देवी ने छठी मैया की गीत गाई। जिससे वहां उपस्थित लोग झूम उठे। भीषण गर्मी के बीच निगम के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सफाईकर्मी सड़कों पर पैदल चलकर स्वच्छता के प्रति सहयोग मांग रहे हैं। इस पहल से गया शहर को गयाजी में बदला जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव हो सकता है।

Share This Article
More from GAYAMore posts in GAYA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *