Press "Enter" to skip to content

बेगूसराय में आ’ग से मची तबाही, आधा दर्जन घर हुए रा’ख, लाखों की संपत्ति स्वा’हा

बेगूसराय जिले के जेल गेट के समीप एनएच-31 किनारे मंगलवार को अचानक आ’ग लगने से आधा दर्जन से अधिक फूस के घर समेत उसमें रखे नदी समेत 20 लाख से अधिक की संपत्ति रा’ख हो गयी।एक घर में तो बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थी। अ’गलगी के कारण घर में रखे कैश व जुटाए गए शादी के सामान भी जल’कर रा’ख हो गए। वहीं लोगों का आरो’प है कि यदि समय पर दम’कल की गाड़ियां मौके पर पहुंच जाती तो इतनी बड़ी तबा’ही नहीं होती।आ’ग की ल’पटे तेज देख उस पर काबू पाने के लिए आसपास के लोग दौड़ पड़े। जिसको जैसे बना सभी आ’ग बु’झाने में जुट गए। आ’ग बुझाने के दौरान युवक झु’लस गया। आ’ग की ल’पटें देख घट’नास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। अ’ग्नि की भया’वहता को देखते हुए मोहल्ले के युवाओं ने जो’खिम उठाकर आ’ग पर काबू पाने की  प्रयास की लेकिन जब तक लोग जुगाड़ कर पाते हैं तब तक आधा दर्जन घर ज’लकर रा’ख में तब्दील हो गया।सूचना देने के बाद भी समय पर फा’यर ब्रि’गेड की गाड़ी के लेट आने पर लोगों ने अपने गु’स्से को व्यक्त किया।  स्थानीय लोगों की मानें तो यदि समय पर दमक’ल गाड़ी आती तो भारी नुक’सान को रोका जा सकता था। फिलहाल स्थानीय लोगों व दमकल कर्मियों की मदद से आ’ग पर काबू पाया गया। इससे अगलगी की बड़ी घ’टना को होने से बचा लिया गया। घ’टना की जानकारी मिलते ही सदर सीओ घट’नास्थल पर पहुंचकर अग्न’कांड में हुई क्ष’ति का आकलन करने में जुट गये हैं। 

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *