बिहार : गर्मी का तापमान बढ़ने के साथ ही बिहार में अग’लगी की घ’टनाएं भी बढ़ने लगीं हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, सासाराम के सदर प्रखंड के आकासी गांव में लगभग 17 बीधा खेत में लगी गेहुं फसल ज’लकर खाक हो गई।
घ’टना मंगलवार की सुबह की हैं, गेहूं की फसल में आ’ग लग गई। आ’ग की निकलती भ’यावह लप’टें देखकर गांव में हड़’कंप म’च गया। ग्रामीण भा’गते हुए घट’ना स्थल पर पहुंचें और अपने स्तर से आ’ग बुझा’ने की कोशिश में जुट गए।सूचना पर दमकल लेकर पहुंची अग्नि’शामन विभाग की टीम ने एक घंटे की मश’क्कत के बाद आ’ग पर का’बू पाया।बताया जा रहा है कि आ’ग से 17 बीघे की गेहूं की फसल जल’कर खाक हो गई है। आ’ग कैसे लगी स्पष्ट नहीं हो सका है।अ’ग्निशामन विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि सूचना पर दमकल को मौके पर भेजी गई है। उन्होंने बताया कि तेतरी गांव में भी आ’ग लगने की सूचना मिल रही है। दम’कल के साथ अग्नि’क को घ’टना स्थल पर भेजा गया है। दम’कल के साथ पहुंचे अग्नि’क कर्मियों ने काफी म’शक्कत के बाद आ’ग बूझाने में कामयाबी पाई।
Be First to Comment