बिहार : शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर शुक्रवार के दिन ई-रिक्शा चालकों ने ज’मकर ब’वाल किया। उन्होंने सबसे पहले राजेन्द्र चौक पर टॉयर ज’लाकर प्रद’र्शन शुरू किया। इसके बाद इन प्रदर्शनकारियों के द्वारा गांधी चौक पर भी जा’म लगा दिया गया। इस कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चर’मरा गई।
प्रदर्शनकारियों ने ट्रैफिक पुलिस द्वारा राजेन्द्र चौक से कचहरी रोड में जाने के लिए रुपए मांगने का आ’रोप लगाया, लेकिन ट्रैफिक थानाध्यक्ष द्वारा इन आरो’पों को एक सिरे से खा’रिज कर दिया गया। बाद में भयं’कर जाम की स्थिति देख नगर थाना और ट्रैफिक थाना पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को ह’ड़काते हुए ला’ठियां चट’काई, जिसके बाद जा’म ह’टा।इस संबंध में राजेन्द्र चौक पर टॉयर ज’ला कर प्रद’र्शन कर रहे ई-रिक्शा चालक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि वे पैसेंजरों को ई-रिक्शा में बैठाकर राजेन्द्र चौक से कचहरी रोड होते हुए गांधी चौक जा रहा था। इसी दौरान राजेन्द्र चौक पर ही खड़े पुलिसकर्मी पर चालक ने आ’रोप लगाते हुए कहा कि पुलिसकर्मी द्वारा रुपए की मांग की गई। रुपये नहीं देने और वापस घुमाने के बावजूद पुलिसकर्मी द्वारा मा’रपीट की गई। इसी आ’रोप के साथ कई ई-रिक्शा चालकों ने राजेन्द्र चौक पर टॉ’यर ज’लाकर प्रद’र्शन शुरू कर दिया। सैकड़ों की संख्या में ई-रिक्शा चालक हंगा’मा करते हुए पुलिस के खि’लाफ प्र’दर्शन करने लगे। राजेन्द्र चौक पर जा’म लगने से इसका असर कचहरी रोड, सुभाष चौक रोड, गुदरी रोड और सिनेमा रोड में पड़ा। इन सभी रास्तों में वाहनों की लंबी लाइन लगने लगी। जाम की सूचना पर नगर थाना पुलिस जामस्थल पर पहुंची और ई-रिक्शा चालकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ई-रिक्शा चालक समझने के लिए तैयार नहीं हुए। पुलिस ने लगभग 2 घंटे के जाम के बाद कड़ा रुख अख्तियार करना शुरू किया। इसके बाद ई-रिक्शा चालक यहां से भागकर गांधी चौक पर बेरिकेडिंग लगाकर जाम कर दिया।गांधी चौक पर भी जा’म की स्थिति देखकर फिर से नगर थाना पुलिस और ट्रैफिक थानाध्यक्ष दल बल के साथ यहां पहुंचे और ला’ठियां चट’काना शुरू किया। ला’ठियां चट’काते देखकर ई रिक्शा चालकों में भग’दड़ की स्थिति बन गई और तुरंत गांधी चौक खाली हो गया। इसके बाद नगर थाना और ट्रैफिक थाना पुलिस ने वाहनों को निकालना शुरू किया।इस संबंध में पूछे जाने पर ट्रैफिक थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि ई-रिक्शा चालकों को समझाने के बाद जाम खत्म हो गया। ई- रिक्शा चालक द्वारा ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर आरो’प के संबंध में ट्रैफिक थानाध्यक्ष ने इन आरो’पों के एक सिरे से खारि’ज करते हुए बताया कि ई रिक्शा चालकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लं’घन किया जाता है। जिसके बाद उनका चालान का’टा जाता है और बकायदा इसकी रसीद भी उन्हें दी जाती है। यातायात नियमों का पालन करना सभी के लिए आवश्यक है। इस दौरान नगर थाना के एसआई नौशाद आलम, एसआई पंकज कुमार और एसआई नंदलाल तिवारी उपस्थित थे।
Be First to Comment