द्वारका साऊथ इलाके में निजी स्कूल में शिक्षक की पि’टाई से एक 12 कक्षा में पढ़ रहे छात्र का दां’त टू’ट गया। छात्र ने घर पहुंचने पर परिजनों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों ने शिक्षक और स्कूल की शि’कायत पुलिस को की।छात्र से ब’यान लेने के बाद द्वारका साऊथ थाना पुलिस ने शिक्षक के खिला’फ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पी’ड़ित छात्र 16 वर्षीय अर्पित अपने परिवार के साथ गोपाल नगर बी ब्लॉक में रहता है। अर्पित द्वारका स्थित एक निजी स्कूल की 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है।
पुलिस को दिए बयान में छात्र ने बताया कि 31 मार्च 2022 को सेकंड पीरियड में पीटीआई टीचर गजेंद्र क्लास ले रहे थे। सभी बच्चे क्लास में फेयरवेल पार्टी के बारे में बात करते हुए हंस रहे थे।
इसी दौरान पीटीआई टीचर ने उठकर पहले अर्पित के दोस्त को पी’टा और इसके बाद अर्पित को ग’र्दन से पक’ड़कर डे’स्क पर दे मा’रा। इसकी वजह से अर्पित का एक दां’त टू’ट गया। जब टू’टा हुआ दांत अर्पित ने पीटीआई टीचर को दिखाया तो उन्होंने फिर से ध’मकाया।
इसके बाद अगला पीरियड शुरू होने पर दूसरी शिक्षिका कक्षा में आ गई। अर्पित ने पूरी बात शिक्षिका को बताई। जिसके बाद पी’ड़ित छात्र के परिजनों को फोन किया गया।
पिता को सूचना मिलने के बाद स्कूल आए। उन्होंने स्कूल में पहुंचकर बच्चे की हा’लत देखी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन पर सूचना दी। पुलिस ने बच्चे का मेडिकल डीडीयू में करवाकर दां’त क’ब्जे में ले लिया है। पुलिस ने पिता के सामने छात्र का बयान दर्ज किया और आगे की छान’बीन शुरू कर दी है।

टीचर ने एक छात्र की गर्दन पक’ड़कर डेस्क पर मा’रा, दांत टू’टा, केस दर्ज
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from DELHIMore posts in DELHI »
More from DelhiMore posts in Delhi »
Be First to Comment