Press "Enter" to skip to content

पुजारी की ह’त्या का खु’लासा : अपमा’न का ब’दला लेने के लिए ली थी जा’न

गुरुग्राम के गांव कादरपुर स्थित मोहनराम मंदिर में बुधवार सुबह 90 वर्षीय पुजारी गोविंद दास की ग’ला रे’तकर ह’त्या के मामले का पुलिस ने गुरुवार को खुला’सा करते हुए एक आरो’पी को गिर’फ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 20 वर्षीय युवक ने अपने ताऊ की समाधि का अप’मान करने से नारा’ज होकर पुजारी की ग’ला का’ट कर ह’त्या कर दी थी।

गुरुग्राम में बड़ी वारदात: मंदिर पहुंचे ग्रामीण ने कंबल हटाकर देखा तो उड़े  होश, 90 साल के पुजारी के धड़ से अलग पड़ा था सिर । 90 year old Priest found  dead

गुरुग्राम पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्र’वाई करते हुए आ’रोपी को गिर’फ्तार कर लिया। आरो’पी की पहचान चमन निवासी कादरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने ह’त्या में इ’स्तेमाल किए गए ह’थियार को भी बरा’मद कर लिया है।एसीपी ने बताया कि आरो’पी युवक ने पूछताछ में खुला’सा किया कि 29 मार्च रात को चमन अपने ताऊ की समा’धी की साफ-सफाई कर रहा था, तभी मंदिर के पुजारी गोविंददास ने उसके ताऊ की समा’धि का अपमा’न कर दिया। उसने पुजारी को ऐसा करने से मना किया। इस पर दोनों की बीच कहा’सुनी हुई और बात गा’ली-गलौ’ज तक पहुंच गई।इस बात की रं’जिश रखते हुए चमन मंगलवार देर रात को मंदिर में पहुंचा और मंदिर में पेड़ का’टने के लिए रखे दां’व को लेकर सोते हुए गोविंद दास की गर्दन पर ह’मला कर पुजारी की ह’त्या कर दी।पुजारी लकवा ग्र’स्त थे और बीते काफी समय से बेड पर ही थे। रात को मंदिर में पुजारी अकेले ही सो रहे थे। सुबह मंदिर में चाय देने आए युवक के आवाज लगाने पर भी जब वह नहीं उठे,तो युवक ने कंबल हटा’कर उनको उठाने का प्रयास किया, लेकिन कंबल हटा’ते ही युवक दं’ग रह गया। कंबल के अंदर पुजारी लहूलु’हान हा’लत में पड़े थे। 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *