Press "Enter" to skip to content

कोरोना वायरस की तरह ही कुत्तों में फैल रहा ‘पार्वो’ वाय’रस,

कोरोना की तरह कुत्तों में ‘पार्वो’ वायरस बहुत तेजी फैल रहा है। कोरोना एक दूसरे के संपर्क में आने से मनुष्य में फैल रहा था और पार्वो वायरस कुत्तों से कुत्तों में फैल रहा है।

कैसे कुत्तों को हो जाता है पार्वो, ये है इसके लक्षण, वजह और इलाज | Canine  Parvovirus In Dogs Signs, Causes, Symptoms, & Treatment in Hindi - Hindi  Boldsky

मामला राजस्थान के उदयपुर और उसके आसपास के इलाकों का हैं जहां कुत्तों के शरीर में यह वायरस आमाशय व आंत को संक्र’मित कर रहा है। इससे कुत्तों का खाना पीना छूट रहा है और भूख से कुत्ते म’र रहे हैं। डॉग लवर्स इसको लेकर चिंति’त हैं।

Parvo virus spreading in dogs like corona Tension in dog lovers - कोरोना की  तरह ही कुत्तों में फैल रहा 'पार्वो' वायरस; डॉग लवर्स में टेंशन

पशु चिकित्सकों के मुताबिक, अब तक जांच में जो सामने आया है कि उससे अच्छी बात यह है कि यह वायरस सिर्फ कुत्तों को ही संक्र’मित कर रहा है। बाकी सभी जानवर जैसे बैल, बकरी, गाय, घोड़ा और ऊंट पूरी तरह से सुरक्षित हैं।मिली जानकारी के मुताबिक, उदयपुर में चेतक सर्किल स्थित सबसे बड़े पशु चिकित्सालय में डॉ. संजय जैन बताते हैं कि 15 मार्च के बाद अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले कुत्तों की तादाद अचानक छह गुना तक बढ़ गई है। गली के कुछ कुत्तों को डॉग लवर्स ला रहे हैं, लेकिन इलाज नहीं मिल पाने के कारण लावा’रिस कुत्तों का मर’ना स्वाभाविक है।
पशु चिकित्सक बताते हैं कि अस्पताल लाए जा रहे कुत्तों की जान बचाना भी मुश्किल हो रहा है। तबी’यत बिग’ड़ने पर अब पालतू कुत्तों को लेकर तत्काल अस्पताल ला रहे हैं। उन पालकों के लिए ज्यादा परेशानी हो रही है जिन्होंने अपने घर, फार्म हाउस व रिसॉर्ट पर एक से अधिक कुत्ते पाल रखे हैं। 
डॉ. संजय जैन बताते हैं कि ‘पार्वो’ वायर’स से संक्र’मित होने वाले कुत्तों को पहले बुखा’र आता है। आमा’शय व आं’त में संक्र’मण फैलने से खाना पीना बं’द कर देते हैं। कुत्तों को लगातार उ’ल्टी व द’स्ते होते हैं। उ’ल्टी में खू’न भी निकलने लगता है। अस्पताल में भी दूसरी बी’मारी वाले कुत्तों को अलग जगह पर ट्रीटमेंट की व्यवस्था की गई है।

Share This Article
More from LatestMore posts in Latest »
More from RAJASTHANMore posts in RAJASTHAN »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *