बिहार : बेतिया में 50 रुपए के लेनदेन के विवा’द को लेकर हुए मा’रपीट में युवक की मौ’त हो गई है। बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार की शाम युवक ने द’म तो’ड़ दिया है। मृ’तक की पहचान छोटेलाल महतो (35) के रूप में हुई हैं। बता दें कि वह चनपटिया थाना क्षेत्र के गिध्दा गांव का रहने वाला था। चनपटिया थाना पुलिस श’व के पोस्टमा’र्टम के बाद परिजनों को सौंप दी है।
मृ’तक की मां ने बताया कि करीब एक माह पूर्व छोटेलाल अपने गांव के ही मोहसीर मियां को दो हजार रुपये उधार दिया था। मंगलवार की दोपहर मोहसीर मियां उधार दिए रुपए वापस किया, लेकिन 50 रुपए को लेकर वि’वाद हो गया।
बात बढ़ते-बढ़ते मार’पीट की नौ’बत आ गई। मोहसीर ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर उसके पुत्र की पि’टाई कर दी। जिससे वह गं’भीर रूप से घा’यल हो गया।
परिजनों ने इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौ’त हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बिहार : 50 रूपए के लिए हुई मा’रपी’ट में एक की मौ’त, जानें पूरा मामला
More from BETIAHMore posts in BETIAH »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment