Press "Enter" to skip to content

रवि किशन पर टू’टा दु’खों का पहा’ड़, बड़े भाई का हुआ नि’धन

गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी फिल्‍म अभिनेता रवि किशन शुक्‍ला के बड़े भाई रमेश किशन शुक्‍ला का इलाज के दौरान नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में बुधवार को नि’धन हो गया।

Ravi Kishan Brother Death News Ramesh Kishan elder brother of Gorakhpur MP  and actor Ravi Kishan died in Jaunpur - Ravi Kishan Brother Death : गोरखपुर  के सांसद और अभिनेता रवि किशन

जौनपुर जिले में केराकत कोतवाली क्षेत्र के बिसुई बराई गांव के मूल निवासी सांसद रवि किशन के बड़े भाई 52 वर्षीय रमेश किशन शुक्ल कैं’सर सहित कई गं’भीर बीमा’रियों से ग्र’सित थे। इनका इलाज एम्स में चल रहा था।रवि किशन शुक्ला ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की। पिछले दिनों पिता के निध’न के बाद भाई का निध’न उनके लिए बड़ा झ’टका है। रमेश किशन शुक्‍ला के श’व का वाराणसी में गंगा घाट पर ही उनका अं’तिम संस्का’र होगा।

अभिनेता और सांसद रविकिशन पर टूटा दुखों का पहाड़, बड़े भाई का हुआ निधन |  Actor and BJP MP Ravi Kishan elder brotherf demis in Delhi AIIMS, this  information was given with

रमेश किशन शुक्ला तीन भाइयों में दूसरे नम्बर पर थे। कुछ समय से वह बी’पी, कि’डनी और कैं’सर जैसी भयं’कर बीमा’रियों से ग्र’सित थे।रविकिशन ने ट्वीट में लिखा- ‘दुःख’द समाचार..! आज मेरे बड़े भाई श्री रमेश शुक्ला जी का एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में दुःख’द निध’न हो गया है। बहुत कोशिश किया पर बड़े भईया को नहीं ब’चा सका, पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पी’ड़ा दा’यक हैं। महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। कोटि कोटि नमन। ओम शांति।’

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *