Press "Enter" to skip to content

गुरुग्राम के मंदिर में 90 वर्षीय पुजारी की ग’ला रे’तकर ह’त्या

गुरुग्राम के कादरपुर इलाके के एक मंदिर में अज्ञा’त बद’माशों द्वारा मंगलवार देर रात एक 90 वर्षीय पुजारी की धा’रदार हथि’यार से ग’ला रे’तकर ह’त्या कर दी गई।

Gurugram Crime News : 90-year-old priest priest murdered inside gurgaon  temple - गुरुग्राम के मंदिर में 90 वर्षीय पुजारी की गला रेतकर हत्या, कई साल  से बिस्तर पर थे गोविंद दास

बुधवार सुबह घट’ना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने श’व को क’ब्जे में लेकर पोस्ट’मॉर्टम लिए भेज दिया है। ह’त्या के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चल पाई है।पुलिस के मुताबिक, जब स्थानीय लोग सुबह मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए तो उन्होंने देखा कि पुजारी का ग’ला का’टा हुआ था और श’व खू’न से लथ’पथ पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों से वा’रदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फोरें’सिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार, मृ’तक गोविंद दास पिछले 30-35 साल से मंदिर में ही रह रहे थे और पिछले कुछ सालों से स्वास्थ्य ठी’क न रहने के कारण बिस्तर पर ही थे। घट’ना से स्थानीय लोगों में दह’शत का माहौल है।एक ग्रामीण द्वारा बताया गया कि यह इलाका दिन-ब-दिन असुर’क्षित होता जा रहा है और अप’राधियों में पुलिस का कोई ड’र नहीं है। मंदिर में पुजारी की ह’त्या कर दी गई और इससे हम सभी आ’हत और भ’यभीत हैं। हम स’ख्त कार्र’वाई चाहते हैं।थाना प्रभारी ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं, लेकिन अभी तक घ’टना के बारे में कोई सु’राग नहीं मिला है। पुलिस मामले की जां’च कर रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *