Press "Enter" to skip to content

दरभंगा : नका’बपोश अप’राधी बीच बाजार से व्यवसायी का बैग छी’न, फरा’र

बिहार में लू’ट, ह’त्या जैसी घ’टनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। बे’खौफ अप’राधी घट’नाओं को अंजाम दे रहे हैं।

Big Crime Robber Looted A Jewellery Shop Worth Rs Seven Crore In Darbhanga Bihar - बिहार: तमंचे दिखा लूटे सात करोड़ के आभूषण, 25 राउंड हवाई फायरिंग कर पैदल ही चले गए

घट’ना दरभंगा जिला के बहेरी थाना की हैं जहां ज्वेलर्स के व्यवसायी से हथि’यार के ब’ल पर नका’बपोश अपरा’धी बै’ग छीन’कर फरा’र हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक, पी’ड़ित व्यवसायी दुकान को बं’द कर अपने घर जा रहा था। उसके बैग में दुकान की चाबी, 5 ग्राम सोने की नथिया,1 ग्राम का एक जोड़ा टॉप, 5 ग्राम सोने के लॉकेट के साथ-साथ जरूरी काग’जात था। दुकानदार ने लू’ट के जेवरात की कीमत 1 लाख अनुमानित बता रहे हैं। बता दें कि आए दिन बाइक चो’री व छि’नतई की घ’टना बाजार में काफी बढ़ गई है। जिसे आम लोग काफी चिं’तित रहते हैं। इस घ’टना को लेकर व्यवसाय संघ के अध्यक्ष  ने घ’टना की निं’दा करते हुए पुलिस इसे विशेष मुहिम चलाकर अप’राध नियंत्रण करने व व्यवसाय की सुरक्षा की मांग की है।इस संबंध में पुलिस ने बताया कि पुलिस को आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस अप’राधी की पहचान में जुट गई है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *