Press "Enter" to skip to content

बिहार : पेट्रोल पंप के मैनेजर से 15 लाख की लू’ट, अप’राधी फरा’र

बिहार में लू’टपाट की वा’रदात थम नहीं रही है। मामला सासाराम से है। रोहतास में बुधवार को दिनद’हाड़े पेट्रोल पंप के मैनेजर से 15 लाख की लू’ट हुई है। घ’टना सुबह की है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवंदिया स्थित पीएनबी बैंक के समीप लू’ट की यह वा’रदात हुई।

Deoghar News: पेट्रोलपंप कर्मी से दिनदहाड़े 9 लाख रुपये की लूट, गोली मारकर  बिहार की तरफ भागे तीनों बदमाश- criminals loot rs 9 lakh from petrol pump  employee and shoot him jhnj –

बताया जा रहा है कि अपाची बाइक पर सवार चार की संख्या में आए हथि’यारबंद अपरा’धियों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर से पैसा लू’ट लिया और मौके से फ’रार हो गए।मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पैसा लू’टने के बाद अपरा’धी बाइक से डेहरी की ओर निकल गए। मैनेजर के ह’ल्ला करने के बाद लोग वहां जू’टे। घट’ना की सूचना मैनेजर ने पेट्रोल पंप मालिक को दी है।करवंदिया पेट्रोल पंप के मालिक ने बताया कि मैनेजर पैसा जमा करने बैंक गया था। तभी पैसा लू’टने की बात कही जा रही है। पैसा पौने पंद्रह लाख के करीब था। घ’टना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। घ’टना के सूचना बाद से पुलिस भी जांच में जुटी है। जिले के सभी थाना की पुलिस को अल’र्ट कर दिया गया है। पुलिस ने शहर से निकलने और प्रवेश करने वाली सड़कों पर वाहन जां’च अभियान तेज कर दिया है।

Share This Article
More from ROHTASMore posts in ROHTAS »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *