बेगूसराय : मुख्य बाजार के कर्पूरी स्थान के समीप रविवार की रात बद’माशों ने जेसीबी से कपड़े की दुकान मंगलम रेडीमेड शोरूम को तो’ड़ दिया। इससे करीब 50 लाख रुपये का नुक’सान हुआ है। जेसीबी से शोरूम तोड़’ने की खबर सुनते ही पी’ड़ित कारोबारी दुकान पहुंचे। देखते ही देखते सैकड़ों व्यवसायी सड़क पर आ गए।
कारोबारियों ने जेसीबी चालक को पकड़कर पुलिस के ह’वाले कर दिया। घ’टना के विरो’ध में कारोबारियों ने दुकान के समीप जेसीबी लगा कर मुख्य सड़क को जा’म कर दिया। आक्रो’शित कारोबारी डीएम व एसपी को घट’नास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान सड़क जा’म हो गया। पी’ड़ित कारोबारी ने बताया कि वे 40 वर्षों से किराएदार थे। दुकान खाली कराने को लेकर कोर्ट में मामला लं’बित है। कई बद’माशों के द्वारा दुकान पर आकर ध’मकी दी जा रही थी कि हम न तो कोर्ट को न ही पुलिस को मानते हैं। दुकान खाली कराने का टेंडर मिला है तो हम ऑन स्पॉ’ट फैसला सुनाते हैं। बदमाश धम’काकर रोज जाता था। हम लोग इसकी सूचना लगातार नगर थाने को देते रहे। पुलिस का’र्रवाई करने के बदले सुस्त बनी रही व रविवार की रात धम’काने वाला बद’माश ने 30 की संख्या में पहुंचकर दुकान को तो’ड़ दिया। इस दौरान दुकान के अंदर रखे रेडीमेड कपड़े को फें’क दिया।पी’ड़ित दुकानदार ने बताया कि दुकान के समीप से बिजली प्रवा’हित ता’र गुजरा है। बद’माशों ने सुनियोजित तरीके से दोनों ओर बांस का खंभा के सहारे प्रवाहित ता’र को ऊपर उठा दिया। उसके बाद सड़क पर जेसीबी रख दुकान को तो’ड़ डाला। इस दौरान थोड़ी भी चू’क होती तो शा’र्ट शर्कि’ट से मुख्य बाजार की दुकानें जल’कर रा’ख हो जाती।
Be First to Comment