Press "Enter" to skip to content

बिहार : कर्मचारियों का धर’ना शुरू, बैंक व एलआईसी बं’द

भागलपुर : सेंट्रल ट्रेड यूनियन कैंपेन कमेटी के आह्वान पर सोमवार से बैंक, एलआईसी व डाकघरों के कर्मचारी ध’रना में शामिल हो गए हैं। इस कारण एसबीआई, निजी बैंक के छोड़कर सभी बैंक बं’द है।

bank will be closed for three days - Bihar Bhagalpur Common Man Issues News  - आज से तीन दिन बैंक रहेंगे बंद

बिहार प्रोविंशियल बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन, जिला कमेटी के महासचिव अरविंद कुमार रामा ने बताया कि पब्लिक सेक्टर बैंकों का निजीकरण का प्रस्ताव वापस लेने, जमा राशि पर सूद बढ़ाने, सेवा शुल्क बंद करने, एनपीएस रद्द करो, संयुक्त किसान मोर्चा की मांग पर शीघ्र वार्ता करने आदि मांगों के समर्थन में बैंक बंद है। बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक के जोनल कार्यालय, बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप सुबह बैंककर्मियों के द्वारा धर’ना शुरू हो गया है। ध’रना दोपहर तीन बजे तक चलेगा। उधर एलआईसी के जोनल कार्यालय समेत सभी ब्रांचों के पास कर्मचारी धर’ना दे रहे हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *