Press "Enter" to skip to content

कूड़ा डालने से मना किया तो दबं’गों ने होमगार्ड के पूरे परिवार को ला’ठी-डं’डे से पी’टा

कूड़ा डालने से मना करने पर दबं’गों ने होमगार्ड सहित पूरे परिवार की ज’मकर ला’ठी डं’डे से पि’टाई कर दी। इसमें होमगार्ड सहित छह लोग घा’यल हो गए। होमगार्ड की हा’लत गं’भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

State News - State News in Hindi across India, राज्य समाचार - Hindustan

 

मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी के सीतापुर में कोतवाली बिसवां इलाके के ग्राम जफराबाद निवासी होमगार्ड रामनाथ बिसवां तहसीलदार के साथ हमराही के पद तैनात है। शनिवार को रामनाथ घर से कूड़ा डालने के लिए जा रहे थे कि इसी बीच गांव के दबं’गों ने उन्हें फा’वड़ों व ला’ठी डं’डों से पी’ट पीट कर गं’भीर रूप से घा’यल कर दिया।ची’ख पु’कार सुनकर मौके पर पहुंची होमगार्ड की पत्नी, पुत्र, पुत्री,और बहु को भी ज’मकर ला’ठी-डं’डों से पी’ट पी’टकर घा’यल कर दिया। आ’नन-फा’नन में गांव के ग्रामीणों द्वारा किसी तरह घा’यल हो होमगार्ड रामनाथ को बिसवां सीएचसी में भर्ती करवाया गया।जहां रामनाथ की हा’लत गं’भीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीतापुर रे’फर कर दिया। वहीं पत्नी, बहू और दोनों पुत्रियों का सीएचसी में  प्राथमिक उपचार किया गया। घ’टना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्र’वाई शुरू की है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *