Press "Enter" to skip to content

हिजाब की वजह से बद’सलूकी करता हैं… कॉलेज की प्राचार्य ने दिया इस्तीफा

महाराष्ट्र में विरार के एक लॉ कॉलेज की प्रिंसिपल ने यह आरो’प लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है कि हिजाब पहनने की वजह से कॉलेज प्रबंधन ने उसके साथ बद’सलूकी की। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रिंसिपल के दावे के बाद विरार पुलिस वीवी कॉलेज के लॉ कैंपस में पहुंची थी और मैनेजमेंट से तहकी’कात भी की।

maharashtra law college principal resigned alleged harassment due to hijab  - महाराष्ट्रः कॉलेज की प्रिंसिपल का दावा, हिजाब की वजह से बदसलूकी करता है  प्रबंधन, दे दिया इस्तीफा

ख़बरों के अनुसार, लॉ कॉलेज में प्रिंसिपल रहीं बैतुल हमीद ने कहा कि वह यहां अस’हज महसूस करती थीं। उन्होंने कहा, ‘अपने आत्मसम्मान और संस्कृति को बचाने के लिए मैंने इस्तीफा दे दिया है।’ वहीं कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि उनके कॉलेज में दाउदी बोहरा समुदाय की भी बहुत सारी छात्राएं पढ़ती हैं और वे भी हिजाब पहनती हैं लेकिन उन्हें कभी कोई परे’शानी नहीं हुई। हमीद ने जुलाई 2019 में ही कॉलेज जॉइन किया था। उन्होंने कहा, तीन साल में कभी हिजाब को लेकर कोई दि’क्कत नहीं हुई लेकिन जब से यह वि’वाद शुरू हुआ है, मैनेजमेंट ने भी बदस’लूकी शुरू कर दी।प्रिंसिपल ने कहा, मुझे शारीरिक दि’क्कत की वजह से बैग उठाने में परे’शानी होती थी लेकिन वे लोग चपरासी को बैग तक नहीं उठाने देते थे। कुछ दिन पहले दाऊदी बोहरा समुदाय की कुछ स्टूडेंट मेरे पास आई थीं और ऐडमिशन की जानकारी ले रही थीं। इसके बाद प्रबंधन आ’रोप लगाने लगा कि मैं कैंपस में अपने लोगों को बढ़ाने का काम कर रही हूं। 

Share This Article
More from MAHARASHTRAMore posts in MAHARASHTRA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *