Press "Enter" to skip to content

बिहार : नवादा जे’ल में उगा ‘सूरज’, विचाराधीन कै’दी ने आईआईटी जैम किया क्वालिफाई

कहते हैं जब इंसान का हौसला बुलंद हो तो वह कुछ भी कर सकता है। ऐसा ही कुछ साबित कर दिखाया है नवादा मंडल कारा के एक बं’दी सूरज कुमार ने। जे’ल में रहते हुए सूरज ने आईआईटी की ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (जैम) की परीक्षा में सफलता हासिल की है।

bihar news undertrial prisoner in nawada jail qualified iit jam exam got  54th rank in all india - बिहार: नवादा जेल में उगा 'सूरज', विचाराधीन कैदी ने  आईआईटी जैम किया क्वालिफाई, ऑल

बता दें, पिछले हफ्ते जारी रिजल्ट में सूरज को ऑल इंडिया में 54वां रैंक हासिल हुआ है। वह अब आईआईटी रूड़की में एडमिशन लेकर मास्टर डिग्री कोर्स कर सकेगा।परिजनों के मुताबिक उसकी इस सफलता में तत्कालीन मंडल काराधीक्षक की महती भूमिका रही है। बताया जाता है कि जानकारी मिलने पर काराधीक्षक ने जे’ल के भीतर ही उसे परीक्षा के लिए किताबें और नोट्स समेत अन्य मैटेरियल उपलब्ध करा दिये। जिसके कारण सूरज के बुलंद हौसले को पंख लग गया और जेल के भीतर तैयारी कर उसने एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया। 13 फरवरी को उसने जेल से पेरोल पर जाकर परीक्षा दी थी।सूरज कुमार उर्फ कौशलेंद्र कुमार वारिसलीगंज के मोसमा गांव के अर्जुन यादव का बेटा है। उसने इससे पूर्व आईआईटी जेईई की परीक्षा के लिए कोटा में रहकर एक साल तक तैयारी की। इसी बीच गांव पर नाली विवा’द में मा’रपी’ट में एक व्यक्ति की मौ’त के मामले में सूरज को नामजद बना दिया गया और उसे 19 अप्रैल 2021 को गिर’फ्तार कर जे’ल भेज दिया गया। जेल आने पर वह टू’ट गया और परंतु इसी बीच उसे काराधीक्षक अभिषेक का जेल के भीतर मोटिवेशनल स्पीच सुनने व क्रिएटिविटी देखने का अवसर मिला और इस बात से प्रभावित होकर वह उनसे मिला और उन्होंने उसकी हरसंभव मदद की।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from LatestMore posts in Latest »
More from NAWADAMore posts in NAWADA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *