बिहार : पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल से यौ’न उत्पी’ड़न का एक है’रान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने अपने ही पिता पर बार-बार ग’लत हर’कत करने का आ’रोप लगाया है। पी’ड़िता ने पहले स्थानीय थाने में इसकी शि’कायत दी थी। उसका आरो’प है कि पुलिस की ओर से कोई का’र्रवाई नहीं की गई हैं। युवती ने बताया कि पिता की हर’कतों के बारे में उन्होंने अपनी मां को भी बताया था, लेकिन उन्होंने भी उनका साथ नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने महिला हेल्पलाइन से इस बाबत मदद मांगी है। पिता से परेशान युवती अपने ही घर में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती है, इसलिए वह फिलहाल एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता के घर में शरण ले रखी है। ग्रेजुएट की छात्रा को घर में यौ’न प्रता’ड़ना का सामना करना पड़ रहा है। पी’ड़िता का आरो’प है कि उनके पिता उनके साथ बारंबा’र गल’त हर’कत करते हैं, इसलिए वह घर में ही नहीं रहना चाहती है। पीड़िता ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले पिता की इस हर’कत के बारे में मां को जानकारी दी, लेकिन उन्होंने चुप्’पी साध ली। इसके बाद वह रक्सौल थाने पहुंच कर इस बाबत शि’कायत दर्ज कराई. स्थानीय पुलिस ने भी पी’ड़िता की कोई मदद नहीं की और न ही कोई कार्र’वाई की।इससे निरा’श होकर युवती ने महिला हेल्पलाइन का सहारा लिया। युवती ने बताया कि वह इस कदर परे’शान है कि अपने ही घर में नहीं रहना चाहती हैं। महिला हेल्पलाइन की काउंसलर ने बताया कि युवती की शि’कायत दर्ज कर दी गई है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक को का’र्रवाई करने को लेकर पत्र भेजा गया है। महिला हेल्पलाइन के अधिकारियों ने बताया कि यह मामला काफी गं’भीर है, ऐसे में त्वरित कार्र’वाई की कोशिश की जा रही है।
Be First to Comment