Press "Enter" to skip to content

‘द कश्मीर फाइल्स’ एतराज जताने वालों पर बरसे पीएम मोदी – सालों से दबाया सच बाहर आने से परेशान

पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर सवाल उठाने वाले लोगों पर ती’खा ह’मला बोला है। मंगलवार को भाजपा की संसदीय दल की मीटिंग को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सालों से दबाया गया सत्य बाहर आ गया है तो कुछ लोग घ’बरा गए हैं।

The Kashmir Files अच्छी फिल्म है, सभी को देखनी चाहिए,' BJP नेताओं से बोले PM मोदी - prime minister narendra modi the kashmir files bjp parliamanetary party manoj tiwari ntc - AajTak

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 5-6 दिनों से हम देख रहे हैं कि वो लोग घ’बरा गए हैं और फिल्म की आलो’चना कर रहे हैं। उस पर कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं, लेकिन उसके खि’लाफ हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी को फिल्म से आप’त्ति है तो दूसरी बना लें। लेकिन उसे रो’कना कैसी समझदारी है।

PM Modi को पसंद आई The Kashmir Files, फिल्म की टीम से की मुलाकात - pm modi meets the kashmir files film team producer shares photos tmov - AajTak

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इस फिल्म की तारीफ की है। यही नहीं फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और उनकी टीम से पिछले दिनों उन्होंने मुलाकात भी की थी। इसकी तस्वीर भी पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर शेयर की थी।

पीएम मोदी ने की 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ, फिल्म मेकर्स से की मुलाकात | pm modi appreciates the film the kashmir files meets film makers | Webdunia Hindiबता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ में घाटी में 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के नरसं’हार का चित्रण किया गया है। इस नरसं’हार के चलते लाखों कश्मीरी पंडितों को घाटी से पलायन करना पड़ा था। यूपी, गोवा, गुजरात, हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में अब तक इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है। हालांकि एक वर्ग इस फिल्म की आलो’चना करते हुए इसे एजेंडा मूवी भी बता रहे है।

Share This Article
More from BOLLYWOODMore posts in BOLLYWOOD »
More from EntertainmentMore posts in Entertainment »
More from NationalMore posts in National »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *