पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर सवाल उठाने वाले लोगों पर ती’खा ह’मला बोला है। मंगलवार को भाजपा की संसदीय दल की मीटिंग को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सालों से दबाया गया सत्य बाहर आ गया है तो कुछ लोग घ’बरा गए हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 5-6 दिनों से हम देख रहे हैं कि वो लोग घ’बरा गए हैं और फिल्म की आलो’चना कर रहे हैं। उस पर कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं, लेकिन उसके खि’लाफ हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी को फिल्म से आप’त्ति है तो दूसरी बना लें। लेकिन उसे रो’कना कैसी समझदारी है।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इस फिल्म की तारीफ की है। यही नहीं फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और उनकी टीम से पिछले दिनों उन्होंने मुलाकात भी की थी। इसकी तस्वीर भी पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर शेयर की थी।
बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ में घाटी में 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के नरसं’हार का चित्रण किया गया है। इस नरसं’हार के चलते लाखों कश्मीरी पंडितों को घाटी से पलायन करना पड़ा था। यूपी, गोवा, गुजरात, हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में अब तक इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है। हालांकि एक वर्ग इस फिल्म की आलो’चना करते हुए इसे एजेंडा मूवी भी बता रहे है।
Be First to Comment