Press "Enter" to skip to content

खुशखबरी : बिहार पुलिस में नौकरी का अवसर, स्पेशल ब्रांच में होगी बंपर बहाली, जानें

बिहार पुलिस विभाग में नौकरी पाने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल बिहार पुलिस में नौकरी के लिए मिलने वाले अवसरों में वृद्धि होने वाली है, जिससे सीधे तौर पर इसका फायदा बेरोजगार युवकों को मिलेगा।

Bihar Police Constable Recruitment 2019 Notification: बिहार में कॉन्स्टेबल  पदों पर बंपर भर्ती, सैलरी 69,000 - Navbharat Times

मिली जानकारी के  मुताबिक, सरकार ने इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरी के अवसर पुलिस की खास शाखा यानी विशेष शाखा में बढ़ने वाली है। अब बिहार पुलिस के विशेष शाखा यानी स्पेशल ब्रांच का अपना अलग कैडर होगा। इसके तहत कैडर के लिए बिहार पुलिस से तो पदाधिकारी और कर्मी तो मिलेंगे ही इसके अलावा विशेष शाखा के लिए सीधी तौर पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए विशेष शाखा के क्लोज कैडर की नियमावली का प्रारूप तैयार किया जा रहा है। गृह विभाग द्वारा पुलिस मुख्यालय से नियमावली का प्रारूप जल्द से जल्द भेजने का निर्देश जारी कर दिया गया है। गृह विभाग द्वारा जारी संकल्प के अनुसार हवलदार पद के लिए 100% पद क्लोज कैडर के ही अधीन रख रखे गए हैं।  वही एएसआई रैंक में कुल स्वीकृत पदों का 35% क्लोज कैडर से भरा जाएगा। साथ ही एसआई और इंस्पेक्टर के 66% पद इसमें शामिल किए जाएंगे। पुलिस उपाधीक्षक और वरीय पुलिस उपाधीक्षक, स्टाफ अफसर और अपर पुलिस अधीक्षक के स्वीकृत पद का 25 प्रतिशत प्रतिशत क्लोज कैडर में ही होगा। बता दें, विशेष शाखा के क्लोज कैडर के अधिकारियों को प्रमोशन का भी लाभ मिलेगा। कहने का मतलब संबंधित पदाधिकारी और कर्मी विशेष शाखा के अंतर्गत ही काम करेगा इसके बाहर दूसरी शाखा या सामान्य जिला पुलिस बल में क्लोज कैडर के अधिकारियों और कर्मियों का स्थानांतरण वही किया जा सकेगा। 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *