Press "Enter" to skip to content

12वीं के छात्र ने अपनी ही क्लास के स्टूडेंट को चा’कू गो’द कर दी ह’त्या, जानें पूरा मामला

स्कूल में अ’पशब्द कहने के बाद हुए झ’गड़े में एक छात्र ने अपनी ही कक्षा के दो छात्रों पर चा’कू से ह’मला कर दिया। आरो’पी छात्र का साथ उसके स्कूल के ही तीन अन्य नाबा’लिगों ने भी दिया। इस ह’मले में एक छात्र की मौके पर ही मौ’त हो गई। जबकि दूसरा छात्र अस्प’ताल में भ’र्ती है। जहां उसकी स्थि’ति गंभी’र बनी हुई है। ह’त्या की सूचना के बाद अंबेडकर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और श’व को क’ब्जे में लेकर घा’यल को अस्पताल पहुंचाया गया।

Delhi: 10वीं की परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला,  हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस | TV9 Bharatvarsh

पुलिस टीम ने घा’यल के बयान पर केस दर्ज कर आरो’पी को गिर’फ्तार कर लिया। जिससे पूछताछ के बाद तीन नाबालिगों को भी पुलिस ने हि’रासत में ले लिया। पुलिस द्वारा बताया गया कि मृ’तक छात्र प्रथम अपने परिवार के साथ अंबेडकर नगर इलाके में रहता था और घर के पास के ही सरकारी स्कूल की 12वीं कक्षा में पढ़ता था।

Delhi Murder: government school studen stabbed another student to death  after abusing mother in okhla hindi crime news | स्कूल के बाहर छात्रों के  बीच खूनी खेल, मां की गाली देने के

9 मार्च की सुबह करीब 8 बजे प्रथम अपने दोस्त के साथ स्कूल जा रहा था। जबकि मदनगीर में रहने वाला 18 वर्षीय छात्र अपने तीन नाबालिग दोस्तों के साथ स्कूल जा रहा था। रास्ते में कुणाल और प्रथम का झग’ड़ा हो गया। झ’गड़े के दौरान कुणाल और उसके दोस्तों ने रोहन व प्रथम को ज’मकर पी’टा। आरो’पियों ने पत्थ’रों से दोनों के सिर पर वा’र किए, जिससे वह गं’भीर रूप से घाय’ल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, झ’गड़े के दौरान ही कुणाल ने रोहन व प्रथम पर चा’कू से ह’मला कर दिया। आरो’पी ने दोनों पर 6 से 8 वा’र किए। लगातार वा’र करने के लिए प्रथम मौके पर ही बेसु’ध हो गया और रोहन गंभी’र रूप से घा’यल हो गया। हम’ले के बाद सभी मौके से फ’रार हो गए। पुलिस ने राहुल के बयान पर ह’त्या, ह’त्या का प्रयास सहित कई अन्य धारा’ओं में केस दर्ज कर आ’रोपी की त’लाश शुरू कर। प्राथमिक जांच और मौके पर मौजूद अन्य छात्रों के बयान पर आरो’पी छात्र कुणाल की पहचान कर उसे गिर’फ्तार किया। जिससे पूछ’ताछ के बाद बाकि तीनों ना’बालिगों को प’कड़ लिया। पुलिस ने आरो’पियों के पास से वा’रदात में इस्तेमाल चा’कू भी ब’रामद कर लिया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *