Press "Enter" to skip to content

मधुबनी में अचानक आ’ग का गो’ला बना पे’ट्रोल टैं’कर, म’ची अफ’रातफरी

बिहार के मधुबनी में सड़क किनारे खड़े पेट्रोल टैंकर में अचानक आ’ग लग गई। आ’ग इतनी भी’षण थी कि पल भर में ही उसने पूरे टैंकर को अपनी चपे’ट में ले लिया। तेज हवाओं के चलते आ’ग की ऊंची-ऊंची ल’पटें आसमान को छू’ने लगी जिससे आस-पास अफ’रा-तफ’री म’च गई।

बिहार के मधुबनी में भीषण हादसा, पेट्रोल टैंकर में लगी आग, सबकुछ जलकर हुआ  राख « Daily Bihar

घ’टना सकरी थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे-57 पर नरपति नगर गांव के पास की है। इस घ’टना में किसी तरह की जनहा’नि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि पेट्रोल टैंकर का ड्राइवर और क्लीनर गाड़ी से उतर कर ढाबा में खाना खा रहे थे, इसी दौरान टैंकर में अचानक आ’ग भड़’क गई। आ’ग की सूचना मिलते ही मधुबनी और दरभंगा जिले से फा’यर ब्रिगे’ड की टीम घट’नास्थल पर पहुंची। लगभग दो घंटे की क’ड़ी मश’क्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आ’ग पर काबू पाया। इस दौरान एनएच-57 पर कुछ देर के लिए वाहनों की आवाजाही बा’धित रही। पेट्रोल टैंकर में आ’ग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है।

VIDEO: NH-57 पर अचानक आग का गोला बना पेट्रोल टैंकर, देखते ही देखते जलकर खाक

मिली जानकारी के मुताबिक यह पेट्रोल टैंकर बरौनी रिफाइनरी से पेट्रोल लेकर सुपौल जिले की ओर जा रहा था। रास्ते में मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र स्थित नरपति नगर गांव के पास एक ढाबे पर टैं’कर को खड़ा कर ड्राइवर और क्लीनर खाना खा रहे थे, इस दौरान टैंकर में आ’ग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गनीमत रही कि जिस वक्त टैंकर में आ’ग लगी उस समय पेट्रोल टंकी का ढक्कन खुला हुआ था। बताया जा रहा है कि अगर पेट्रोल टैंक का ढक्कन बंद होता तो आ’ग लगते ही टैंकर में ब्ला’स्ट हो सकता था जिससे आसपास के इलाकों में बड़ा ख’तरा हो सकता था। 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MADHUBANIMore posts in MADHUBANI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *