Press "Enter" to skip to content

दरभंगा में भूमि वि’वाद में फाय’रिंग, मा’रपी’ट व आग’जनी, से लोगों में दह’शत

बिहार के दरभंगा में जमीन के वि’वाद में फाय’रिंग और आ’गजनी की वा’रदात की खबर सामने आई हैं। जिले के कुशेश्वरस्थान थाने के बहेड़ा गांव में सोमवार की रात में दो पक्षों में हिं’सक झ’ड़प हुई। इस दौरान हवाई फाय’रिंग भी की गयी और एक व्यक्ति के घर में आ’ग लगा दी गयी। इस घ’टना में आधा दर्जन लोग घा’यल हो गए। चार की हा’लत गं’भीर बताई जा रही हैं। घा’यलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है।

दरभंगा: जमीन विवाद में लहराया तमंचा और तलवार, एक घायल - Live News9

स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर थानाध्यक्ष ने एसआई और एएसआई को द’ल-ब’ल के साथ भेजा। पुलिस के पहुंचने पर हंगा’मे में कमी तो आयी, पर स्थिति तना’वपूर्ण बनी हुई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि छा’नबीन के बाद कार्र’वाई होगी।बीते शनिवार को यह मामला प्रशासन के संज्ञान में लाया गया था। थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में यह मामला उठाया गया था। तय किया गया कि सरकारी अमीन द्वारा जमीन की मापी कराई जाएगी। जमीन की मापी करने के लिए अ’मीन बहा’ल कर दिया गया था। सोमवार को अमीन जमीन की मापी करने गए थे। लेकिन मापी के दौरान ही दोनों पक्षों में विवा’द बढ़ गया। इस वजह से मापी नहीं हो पायी और अमीन को वापस आना पड़ा। बाद में दोनों पक्ष के लोग देर शाम में भि’ड़ गए और एक दूसरे को मा’रने के लिए उ’तारु हो गए।मिली जानकारी के मुताबिक, इस वा’रदात में हथि’यारों से हुई मा’रपी’ट में आधा दर्जन लोग घा’यल हैं। गो’ली च’लने से गांव में द’हशत है। इधर, पीएचसी पर घा’यलों का इलाज कर रहे डॉ. ने बताया कि एक पक्ष से रामनारायण यादव, रंजीत यादव व अमरदीप यादव गंभीर रूप से घा’यल हैं। वहीं दूसरे पक्ष से लालो यादव की स्थिति गं’भीर है। इसके साथ ही एक पक्ष के इंदल यादव, संजीत यादव और दूसरे पक्ष के ललित यादव व हीरा यादव का भी इलाज किया जा रहा है। गांव में पुलिस कैम्प कर रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *