बक्सर : सिमरी थाना क्षेत्र के एकौना गांव में गुरुवार की रात पुत्र ने ही अपने मां की धा’रदार हथि’यार से निर्म’म ह’त्या कर दी। घ’टना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने महिला के श’व को क’ब्जे में लेकर पोस्ट’मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।घट’ना के बारे में मृ’त महिला राधिका देवी के छोटे पुत्र विधुत गोंड़ ने बताया कि वह मुफसिल थाना क्षेत्र सौधिला गांव में रहता है। गत रात दस बजे के करीब पड़ोसियों ने फोन पर बताया कि आपके बड़े भाई ने मां के साथ मा’रपी’ट की है। आप अभी चले आइए। क्योंकि, मां को इला’ज कराने के लिए अस्पताल ले जाना पड़ेगा। सूचना मिलने पर वह रात में ही अपने घर पहुंचा, वहां दरवाजे पर ग्रामीणों की काफी भीड़ लगी हुई थी।
जब वह घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि मां राधिका देवी पर धा’रदार हथि’यार से वा’र किया गया है। इसके बाद उसकी स्थिति बिग’ड़ने लगी। तब आसपास के लोगों ने घ’टना के बारे में जानकारी दी।
वहीं इस घ’टना के बाद गांव में स’न्नाटा प’सर गया। ग्रामीण इस घ’टना को लेकर काफी स’दमे में है। वहीं पुलिस हिरा’सत में लिये गये युवक से ह’त्या से जुड़ी कारणों के बारे में पूछता’छ की जा रही है।
सिमरी थानाध्यक्ष ने बताया कि बेटे ने ही अपनी मां की धा’रदार हथि’यार से का’टकर ह’त्या कर दी है। इस मामले में उसे पकड़ लिया गया है। घ’टना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

कलयु’गी बेटे ने मां पर किया धा’रदार हथि’यार से वा’र, मौ’त
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BUXARMore posts in BUXAR »
- बिहार: स्मार्ट मीटर का विरोध करना पड़ा भारी, पावर कंपनी ने काट दी पूरे गांव की सप्लाई
- बक्सर से चुनावी मैदान में उतरे पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा, निर्दलीय नामांकन किया दाखिल
- तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा का आज चौथा दिन; बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद में सभा को करेंगे संबोधित
- बक्सर में ब्रह्मेश्वर स्थान मंदिर के विकास कार्य का सीएम नीतीश ने किया शिलान्यास, तेजस्वी नहीं हुए शामिल
- रामरेखा घाट से गंगाजल लेकर अयोध्या के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे हुए रवाना
More from CRIMEMore posts in CRIME »
Be First to Comment