भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र का काजबली चक में ब’म ध’माके में अब तक चार अलग-अलग परिवार के 12 लोगों की जा’न जा चुकी है। वहीं 12 से अधिक लोग घा’यल हुए हैं। धमा’के के बाद से स्थानीय लोगों में दह’शत का माहौल है। इस बीच प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घ’टना पर दु’ख जताते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की है।
हर कोई इस घट’ना के वास्तविक कारण को जानना चाहता है कि आखिर धमा’का क्यों हुआ? क्या यह प’टाखा बनाने के दौरान हुआ, या फिर कोई ब’म बनाया जा रहा था? इन सभी बिंदुओं पर पुलिस की जां’च जारी है। घ’टनास्थल से पुलिस को मल’बे से 5 किलो बा’रूद और काफी संख्या में लो’हे की की’लें मिली हैं। इस वजह से पुलिस ब’म ब्ला’स्ट के एं’गल से भी जां’च कर रही है।
बता दें कि कुछ ही दिनों पहले आईबी ने भी भागलपुर पुलिस को अ’लर्ट किया था। इस बीच पुलिस ने संकेत दिया है कि ब’म बनाने के दौरान यह धमा’का हुआ। भागलपुर एसएसपी बाबू राम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ब’म बनाते समय ध’माका होने की बात सामने आई है।
एसएसपी बाबूराम ने प्रारंभिक जांच के बाद जानकारी दी कि यहां तीन लोग पटा’खा बनाने का काम करते थे। इसी में अचानक वि’स्फोट होने से आसपास के चार मकान गिर’ने और मल’बे में लोगों के द’बने से मौ’तें हुई हैं।
स्थानीय लोगों ने यह भी दावा जताया हैं कि शब-ए-बारात के लिए घर में ब’म बनाया जा रहा था, जिसको लेकर ये ब्ला’स्ट हुआ है। एक घा’यल शख्स ने भी इसकी पुष्टि की है। इस बीच भगलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी सुजीत कुमार प्रारंभिक जांच स्थिति पर कहा कि एफएसएल की टीम जांच कर रही है इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह किस तरह का विस्फो’ट था।
Be First to Comment