मधुबनी जिला के कलुआही थाना क्षेत्र के कलिकापुर गांव में बीती रात चोरों ने 4 घरों में चो’री की घ’टना को अं’जाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार, चोरो ने जिस वक्त चो’री की घ’टना को अंजाम दिया उस वक्त 3 घरों में कोई मौजूद नहीं था। वहीं चौथे घर में चो’रों ने ता’ला तो’ड़कर 50 हजार कैश सहित सोने-चांदी के जेवरा’त पर हा’थ सा’फ किया।वहीं, सुबह गांव के लोगों ने देखा कि घर के मुख्य द्वार का ता’ला टू’टा हुआ है। फिर जब अंदर जाकर देखा तो नजारा कुछ और ही था घर के सामान इधर से उधर फें’के हुए थे। वहीं घर में रखे पेटी का ता’ला टू’टा हुआ था जिसमें रखे पैसे और जेवरात गा’यब थे।
स्थानीय लोगों ने कलुआही थाना को इस घ’टना की सूचना दी। सूचना पाते ही कलुआही थाना से पुलिस और दल बल के साथ घट’नास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद वहां पर लोगों ने घर के गृहस्वामी को भी इस घ’टना की सूचना दी गई।
घर के गृहस्वामी हीरा झा ने बताया कि मेरे घर से 50 हजार रुपए और जेवरात गा’यब है। वहीं, काशिकांत झा दिल्ली रहते है कई वर्षों से घर गृह स्वामी अपने गांव से बाहर रह रहे थे। कलुआही थाना घट’नास्थल पर पहुंचकर सभी लोगों से पूछ’ताछ कर जां’च में जुट गई है।
वही कलुआही थाना एएसआई ने बताया कि चो’री की घ’टना को लेकर गृह स्वामी घर से बाहर होने की वजह से आवेदन नहीं दिया गया है। लेकिन अभी तक एक घर से 50 हजार रुपए और जेवरात की पुष्टि हुई है। घर में कितने के सामान रखे हुए थे स्वामी के आने के बाद ही उनके द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद ही पुलिस आगे की का’र्रवाई कर सकेगी।
Be First to Comment