Press "Enter" to skip to content

बिहार बोर्ड इंटर मैट्रिक परीक्षा, छात्रों के अंक बढ़ाने के नाम पर ठ’गी

बिहार बोर्ड इंटर व मैट्रिक की परीक्षा दे चुके छात्रों को जा’लसाज नंबर बढ़वाने का झां’सा दे रहे हैं। छात्रों को फोन कर रहे हैं। उनके पास छात्रों की पूरी डिटेल उपलब्ध है। वे छात्रों से दो विषयों में फेल होने की बात कर रहे हैं। पास करवाने के बदले में रुपये की मांग की जा रही है।

bihar board inter exam 2021 fraud news fraud got activated on the phone  calls viral audio for bihar bseb 12th result marks skt | वायरल ऑडियो: इंटर  की कॉपी में नंबर बढ़ाना

मिली जानकारी के मुताबिक, गर्दनीबाग के रहने वाले धन्नु पाल के बेटे मनीष कुमार ने इस बार इंटर की परीक्षा दी है। मनीष को भी ठ’गों ने कई बार कॉल कर दो विषयों में फेल होने की बात कही। दो से तीन बार छात्र को फोन किया गया हैं।

cheaters calls for money to increase numbers in BSEB Intermediate candidates

हालांकि छात्र व उसके परिजन बातचीत करने के बाद यह समझ गये कि उन्हें जा’लसाज कॉल कर रहे हैं। इस बाबत उन्होंने साइ’बर से’ल में भी शिका’यत की है। नंबर बढ़वाने या पास करवाने के नाम पर रुपये मांगने वालों से सावधान रहने की जरुरत हैं , कॉल करने वालों से बातचीत करने से परहेज करें। अगर कोई ज्यादा परे’शान करता है तो थाने में अवश्य शिका’यत करें। मालूम हो कि जा’लसाज पहले भी ठ’गी कर चुके हैं। कई छात्रों से नंबर बढ़वाने व उन्हें पास करवाने के नाम पर पैसे व’सूल चुके हैं। इस बारे में पूर्व में कोतवाली थाने में केस भी दर्ज किया गया था। इस गैं’ग में नालंदा, नवादा व अन्य जिलों के कुछ शा’तिर शामिल हैं। उन्हें छात्रों के बारे में पूरी जानकारी होती है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *