बेतिया के नवलपुर थाना क्षेत्र के सिसवा बैरागी पंचायत के वार्ड संख्या 8 में अचानक आ’ग ल’गने से 7 घर ज’लकर रा’ख हो गए। घट’ना मंगलवार देर रात घ’टी। जहां आ’ग की लप’टें इतनी ते’ज थी कि एक भी सामान घर से नहीं निकाला जा सका। सभी सामान ज’लकर रा’ख हो गया।पी’ड़ितों ने बताया की घर में रखें बर्तन, कपड़े, बिछावन, खाने का राशन करीब 70 हजार रुपया जल कर राख हो गए। आ’ग कैसे लगी किसी को पता नहीं चल सका है। घर ज’लने के कारण सभी परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया।
वहीं, इस घ’टना के बाद सीओ ने बताया कि अग’लगी की सूचना मिली है। राजस्व कर्मचारी को जांच करने का निर्देश दिया गया है।पी’ड़ित परिवार को सरकारी स्तर पर मिलने वाली सहायता मुहैया कराई जाएगी।

अचानक लगी भी’षण आ’ग, कई परिवार आ गए आसमान के नीचे, जानें
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
- प्रयागराज महाकुंभ जा रहे परिवार की कार हादसे का शिकार, दो की मौत
- बड़ा सड़क हादसा, ट्रक से टक्कर में बस के उड़े परखच्चे; 5 लोगों की मौत
- महाकुंभ प्रयागराज जा रहे तीर्थयात्रियों की गाड़ी ट्रक से टकराई, छह की मौत; चालक को लग गई थी झपकी
- बिहार : आरा में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा, हाईवे किनारे खड़े कंटेनर में घुसी कार; 6 लोगों की मौत
- सुपौल में पेड़ से टक’राने के बाद पलटी अनियंत्रित स्कॉर्पियो, 7 बारातियों की हा’लत गं’भीर
More from BETIAHMore posts in BETIAH »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
Be First to Comment