Press "Enter" to skip to content

होली पर नहीं होगी शरा’बियों की खै’र, जानें क्या है प्लान

बिहार में शरा’बबंदी कानून को सफल बनाने के लिए सरकार हर मुमकिन को’शिश में जुटी हैं। शरा’बियों और श’राब के धं’धेबाजों पर सिकंजा कसेगी बिहार पुलिस। होली के मौके पर शरा’बियों और श’राब के धंधे’बाजों की टोह में बाइक द’स्ता लगातार ग’श्त करेगा।

Drones are being used to monitor liquor smuggling - Bihar Katihar Local News

मिली जानकारी के मुताबिक, उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने उत्पाद अधीक्षकों को ये निर्देश दिए हैं। हर 50 किलोमीटर पर बाइक से गश्त कराने के लिए कहा है। इसके अलावा रात में भी ड्रोन की मदद से दियारा इलाकों में छा’पेमारी की जाएगी।

Patna Police got hi tech new bike to control on crime| पटना पुलिस को मिली  हाईटेक बाइक, क्राइम कंट्रोल के लिए होगी चौक-चौराहे पर तैनाती| Hindi News,  पटना

उत्पाद आयुक्त ने शरा;ब के अवै;ध अ;ड्डे लगाने वालों की सू;ची बनाने के लिए कहा है। इन्हें गिर;फ्तार कर जे;ल भी भेजा जाएगा। चलंत फुल बॉडी स्कैनर के द्वारा राज्य के पांच चेकपोस्टों पर सघ’न जां’च अभि’यान चलाने को भी कहा गया है।उत्पाद आयुक्त ने बताया कि फिलहाल 34 ड्रोन की मदद से दियारा व सुदूर इलाकों में निग’रानी की जा रही है। ड्रोन की सेवा लेने के बाद पहले की अपेक्षा 100 गुना अधिक दे’सी शरा’ब प’कड़ी गई है। उत्पाद विभाग के अधिकारी हेलीकॉप्टर की मदद से भी लगातार बक्सर से भागलपुर तक हवाई सर्वे कर रहे हैं। गंगा नदी के 30 किमी उत्तर एवं 30 किलोमीटर दक्षिण तक निगरा’नी रखी जा रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *