Press "Enter" to skip to content

बिहार यूनिवर्सिटी में परीक्षकों की परीक्षा ले रहे छात्र, जानें छात्रों ने क्या लिखा प्रश्नों का जवाब

बिहार के बड़े विश्वविद्यालय बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में परीक्षा की कॉपी पर लिखे मैसेज परीक्षकों की परीक्षा ले रहे हैं। पार्ट थर्ड की परीक्षा की कॉपियों में छात्रों के तरह-तरह के मैसेज परीक्षार्थियों ने कॉपी जांच रहे शिक्षकों को ऑफर देकर पेशोपेश में डाल दिया है।

BRA Bihar University: Undergraduate Copies not started, challenge to  release timely results

जानकारी के अनुसार, छात्रों ने कॉपियों पर ऐसी-ऐसी बातें लिख दी हैं कि जिसे पढ़कर कॉपी जांच रहे शिक्षक है’रान और परे’शान हो रहे हैं। छात्रों ने कॉपी पर अपने नंबर लिख दिए हैं और लिखा है कि सर, आप कॉल करें, बाकी बात फोन पर होगी। काफी छात्रों ने बीमा’र होने की बात भी लिख दी है।

Premium Photo | School students taking exam writing answer in classroom  with stress

कॉपी जांचने वाले कुछ परीक्षकों द्वारा बताया गया कि कॉपी पर छात्रों ने उत्तर कम और उलू’ल-जु’लूल बातें अधिक लिखी हैं। ऐसी बातें लिखने से उन्हें कोई फा’यदा नहीं होने वाला हैं। कॉपी जांच कर रही एक परीक्षक ने बताया कि एक कॉपी पर छात्र ने अपना नंबर लिख दिया था और लिखा कि प्लीज कॉल मी। उसने कॉपी पर उत्तर भी सही से नहीं लिखा है। कई कॉपियों में ऐसी बातें मिल रही हैं। छात्रों ने इस बार परीक्षा मन से नहीं दी है।अर्थशास्त्रत्त् की कॉपी जांचने वाले एक शिक्षक ने बताया कि एक छात्र ने कॉपी पर लिखा है कि परीक्षा के दौरान उसकी आंख में काफी द’र्द था, इसलिए वह तैयारी नहीं कर सका। परीक्षा में उसे पास कर दें, इसके लिए वह उसका उपकार नहीं भूलेगा। कुछ छात्रों ने लिखा है कि दो वर्ष कोरोना ने पढ़ाई को प्रभावित किया, स्मार्ट फोन नहीं होने से ऑनलाइन क्लास भी नहीं कर सका। परीक्षा में फे’ल हुआ तो कहीं का नहीं रहूंगा। परीक्षकों ने बताया कि हर चौथी-पांचवीं कॉपी में छात्रों की लिखी ऐसी बातें सामने आ रही हैं।

Student Gave A Strange Answer To Teacher Question Users Said Newton Of  Covid Period | Viral News: टीचर के सवाल पर छात्र ने दिया अजीबोगरीब जवाब,  यूजर्स बोले- कोविड काल का न्यूटन

बताया गया कि पार्ट थ्री का रिजल्ट मार्च के दूसरे सप्ताह में आने की उम्मीद है। परीक्षा विभाग के अनुसार, कॉपियों की जांच काफी तेजी से चल रही है। आधी कॉपियों की जांच पूरी हो चुकी है। कॉपी जांच होने के बाद रिजल्ट बनाने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी। पार्ट थ्री में 55 हजार छात्रों ने परीक्षा दी है। कॉपियों की जांच के लिए इस बार कई परीक्षकों की पहली बार ड्यूटी लगाई गई है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *