बोधगया स्थित विश्वविख्यात महाबोधि मंदिर परिसर से थोड़ी दूर पर बीटीएमसी गोलंबर और श्रीलंका बौद्ध मठ के बीच रविवार की देर शाम ला’वारिस हा’लत में एक ब्री’फकेस मिलने से वहां अफ’रा-त’फरी मच गयी। आ’नन-फान’न में बोधगया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक मे’टल डिटे’क्टर की मदद से ब्रीफ’केस को खोला। ब्रीफकेस के खुलने के बाद उसमें से एक लैपटॉप, चार्जर, कुछ किताबें, चाबियां बरामद की गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, लावा’रिस हा’लत में बैग मिलने की सूचना पर सिटी एसपी राकेश कुमार भी बोधगया पहुंचे हैं। फिलहाल, लैपटॉप की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि यह किस स्थिति में यहां पर रखा गया है। किसी अन’होनी की आशं’का को लेकर मंदिर परिसर को सुरक्षाकर्मियों ने घे’र लिया और चौ’कसी अधिक कर दी गयी हैं।
जानकारी के मुताबिक, मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ डॉ’ग स्क’वायड और ब’म नि’रोधक द’स्ता भी पहुंचे। आनन-फानन में तला’शी भी शुरू कर दी गयी। इस दौरान होटलों व अन्य स्थलों में भी त’लाशी अभियान चलाया गया हैं। क्योंकि सूटकेस से कोई आप’त्तिजनक सामान नहीं मिला इसलिए प्रशासन ने राहत की सांस ली। लेकिन अभी भी छानबीन जारी है। ऐसी संभावना है कि किसी पर्यटक का सूटकेस छूट गया हो। हालांकि मंदिर परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। बता दें कि 2018 में मंदिर परिसर व आस-पास आइ’डी के जरिये बड़ा तह’लका म’चाने की सा’जिश इससे पहले र’ची जा चुकी है। जिसमें लि’प्त दोषि’यों को फां’सी की स’जा तक का एला’न हो चुका है। पूर्व की घ’टना को देखते हुए अब अधिक सर्त’कता बर’ती जा रही है। वहीं किसी भी ऐसी अनहो’नी को रो’कने के लिए पुलिस चौक’न्ना रहती है।
Be First to Comment