बिहार के सीएम नीतीश कुमार सोशल मीडिया से नाराज हैं। सोशल मीडिया को लेकर आखिरकार नीतीश कुमार की नाराजगी और कसक दोनों सामने आ गई। समाज सुधार यात्रा के दौरान सोशल मीडिया की भूमिका पर बोलते हुए उन्होंने कहा की मैंने बिहार को बदलने के लिए कई अच्छे काम किए हैं लेकिन मेरे अच्छे कार्य को क्यों सोशल मीडिया में जगह नही मिलती है। जबकि सोशल मीडिया पर कुछ भी अनाप शनाप छापा जाता है।नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे लगता है कि इसके पीछे शरा’बबंदी कानून को लागू करना है जिसकी वजह से कुछ लोग परेशान हैं लेकिन मुझे इससे कोई फ़र्क़ नही पड़ता है। शराब’बंदी से बिहार की जनता बेहद खुश है औ इससे लोगों की जीवनशैली में काफी बदलाव आया है और शरा’बबंदी किसी भी कीमत पर ख’त्म नहीं होगा।
बता दें, नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान में शरा’बबंदी के फ़ैसले को सही बताने के लिए कई फायदे गिनाते हैं और साथ ही ये भी बताना नहीं भूलते हैं कि शराब’बंदी को सफल बनाने के लिए अभी और कई बड़े और कड़े फ़ैसले लिए जा रहे हैं। नीतीश कुमार बेहद उत्साहित होते हुए बताते हैं कि बिहार में अब ड्रोन से अवै’ध श’राब बनाने और बेचने वालों पर निग’रानी रखी जा रही है और इसका फायदा भी नजर आ रहा है। नीतीश कुमार ने ड्रोन का उपयोग करने के लिए उत्पाद म’द्य निषे’ध विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक की जमकर सराहना करते हैं और बधाई भी देते हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि अब तो ऊपर से ही अवै’ध श’राब बेचने वाले की जानकारी हो जाती है और उसकी वजह से वो पकड़े जा रहे हैं। बिहार में अभी 26 ड्रोन की मदद ली जा रही है साथ ही छह हेलिकाप्टर ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। सीएम ने कहा कि इसकी संख्या आगे और बढ़ाई जाएगी ताकि पूरे बिहार में अवै’ध श’राब से जुड़े लोगों पर निग’रानी रखी जाए और उन्हें पकड़ा जा सके। नीतीश कुमार ने अधिकारियों को साफ-साफ हिदा’यत दी कि सबसे ज़्यादा ध्यान राजधानी पटना पर नजर रखी जाए क्योंकि अगर पटना अवै’ध श’राब के धं’धे वालों से मुक्त हो गया तो बिहार में भी अवै’ध श’राब मिलना बं’द हो जाएगा। नीतीश कुमार इस बात को लेकर भी बेहद गु’स्से में दिखे कि हाल में ही नालंदा में जह’रीली शरा’ब पीने से जो मौ’तें हुई और जहां से जह’रीली श’राब बन कर गई वो पटना के नजदीक छोटी पहाड़ी है जो ऐतिहासिक स्थल है लेकिन वहां इस तरह का धं’धा चल रहा था जिसे ख’त्म किया गया।
Be First to Comment