मुजफ्फरपुर: संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में आज 26 फरवरी को बच्चों ने अपने सोच को साकार रूप देते हुए विज्ञान, गणित व सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी की एक छोटी-सी झाँकी प्रस्तुत की है। इसमें सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया और अपने मोडल को प्रस्तुत कर अपना, अपने समाज का और विद्यालय का नाम रौशन किया।इस प्रदर्शनी को तीन-तीन अर्जी में डॉ डी.पी.सैनी प्रसिद्ध वनस्पतिशास्त्र ज्ञाता देवानन्द प्रसाद सिंह, गणितज्ञ, व निशांत कुमार अर्थशास्त्री ने अपने-अपने विवेक से सभी बच्चों से प्रश्न पूछा तथा सलाह देकर उन्हें प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही विद्यालय की सचिव गीता शूथ ने भी बच्चों को खूब आशीष दिया।
निदेशक प्रमोद कुमार ने बच्चों की प्रशंसा की और कहा कि यह प्रदर्शनी अन्य बच्चों के लिए काफी ज्ञानवर्धक होगी। इन बच्चों में प्रथम पुरस्कार वर्ग 9 बी के हर्षित कुमार ” के ग्रुप ने फ्यूचर मेगा प्रोजेक्ट के लिए, द्वितीय पुरस्कार भी वर्ग 9 बी के ही सुशांत ग्रुप ने “एपेक मॉडल” के लिए तथा ऋषिकेश ग्रुप ने “सेवेज प्लांट” के लिए प्राप्त कर अपने ग्रुप सदस्यों के साथ प्रसन्न हो खिलखिला उठें।
अंत में प्राचार्य सुबोध कुमार ने सभी बच्चों का हौसला अफजाइ करते हुए कहा कि बच्चों ने अपनी परिकल्पना से यह संदेश दिया कि समय और संसाधन मिले तो इन्हें परिकल्पित किया जा सकता हैं।

संत जोसेफ स्कूल के बच्चों ने समय और संसाधन को परिकल्पित करने का दिया संदेश
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
Be First to Comment