रूस और यूक्रेन में यु’द्ध की खबर सुनकर गोपालगंज में एक महिला को हा’र्ट अटै’क आ गया, जिन्हें इलाज के लिए गोपालगंज से पटना और अब पटना से दिल्ली रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, पी’ड़ित महिला का छोटा पुत्र राशिद रिजवान अली यूक्रेन के यूवाना सिटी में मेडिकल की पढ़ाई करता है और वो अपने दोस्तों के साथ यूक्रेन-रूस की यु’द्ध के बीच फं’सा है। गोपालगंज के राशिद रिजवान अली का बड़ा भाई शाहनवाज अली हाथ जोड़कर सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उनका भाई और अन्य भारतीय छात्र यूक्रेन में फं’से हैं। भारत सरकार उनको वतन वापस लाने में हमारी सहायता करे। शाहनवाज अली का कहना है कि दिल्ली के अस्पताल में उनकी मां का इ’लाज चल रहा हैं।
बताया जाता है कि यूक्रेन में फं’से मेडिकल छात्र राशिद रिजवान अली ने यूक्रेन-रूस के बीच यु’द्ध की जानकारी जैसे ही अपनी मां को दी वह परे’शान हो गईं। उन्हें लगातार यूक्रेन में फं’से अपने लाडले की चिं’ता सताने लगी और बेटा कैसे भारत वापस आये, यह सोचते हुए रिजवान की मां को हा’र्ट अ’टैक आ गया।
यूक्रेन में फंसे गोपालगंज के आजाद नगर मोहल्ले के राशिद रिजवान अली वीडियो शेयर कर लगातार केंद्र और राज्य सरकार के साथ गोपालगंज के सांसद और डीएम से सुरक्षित वतन बुलाने की गु’हार लगा रहे हैं। रिजवान ने यूक्रेन के हाला’त की आपबीती बताते हुए कहा कि उनके साथ गोपालगंज के 14 मेडिकल स्टूडेंट्स फं’से हैं। जिन इलाकों में हैं, वहां के एयरबेस को रूस की सेना ने ध्व’स्त कर दिया है। अब यूक्रेन से निकलने के लिए कोई वि’कल्प नहीं है।
ख़बरों के मुताबिक, रूस और यूक्रेन के बीच यु’द्ध शुरू होने के बाद यूक्रेन की विभिन्न मेडिकल यूनिवर्सिटीज में पढ़ने वाले इंडियन स्टूडेंट्स को लेकर परिजनों की चिंता’एं बढ़ गई हैं। यूक्रेन में फं’से भारतीयों को वापस लाने के लिए भारतीय वायुसेना की मदद ली जा रही है। वायुसेना तैयार है और एअरस्पेस खुलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा। वायुसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भारत सरकार से मिलने वाले किसी भी टास्क के लिए हम तैयार हैं।
यूक्रेन में जारी वर्तमान सं’कट के मद्देनजर बिहार सरकार वहां रह रहे अपने सभी निवासियों को वापस लाने के लिए सभी प्रयास कर रही है। बिहार की स्थानिक आयुक्त पलका साहनी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से निरंतर संपर्क में हैं और सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। पलका साहनी ने कहा कि रूस द्वारा यूक्रेन पर विशेष सैन्य अभियानों को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर वहां रह रहे बिहारवासियों को स्वदेश लाने के हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। बिहार के स्थानिक आयुक्त ने छात्रों और उनके अभिभावकों सहित सभी बिहारवासियों को आश्वस्त किया है कि यूक्रेन में रह रहे बिहारवासियों की सुरक्षा के प्रति बिहार सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
Be First to Comment