Press "Enter" to skip to content

बिहार के इस जिले में खु’लेआम उड़ी शरा’बबंदी कानून की ध’ज्जियां, जानें

बिहार में आए दिन श’राबबंदी का’नून की ध’ज्जियां उ’ड़ती दिखाई देती हैं। शरा’ब की त’स्करी के लिए लोग अलग-अलग तरीके निकाल लेते हैं। शरा’बबंदी कानून कितना कारगर साबित हुआ है, उसका एक और नमू’ना नालंदा से वीडियो के जरिए सामने आया है। बता दें, नालंदा जिले में पिछले महीने हुई 12 लोगों की मौ’त के बाद भी लोग शरा’ब का सेव’न करने से बा’ज नहीं आ रहे हैं। ना ही पुलिस धं’धेबाजों पर ल’गाम कस’ने में कामयाब हो पाई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि हाथों में दे’शी शरा’ब का पाउ’च लेकर युवक बड़े ही आराम से जा रहे हैं। वायरल वीडियो बिहार शरीफ प्रखंड के तुंगी पंचायत के तुंगी गांव का बताया गया हैं।

viral video people carrying liquor in their hands in nalanda district of  bihar - नालंदा: खुलेआम शराब ले जाते युवक का वीडियो वायरल, पिछले महीने  जहरीली शराब से 12 लोगों की हुई वीडियो के मुताबिक, वीडियो बनाने वाला श’राब ले जाने से व्यक्ति से पूछ रहा है कि ऐसे खु’लेआम शरा’ब ले जाइयेगा। कहां से आए हैं बिहारशरीफ से, तो श’राब ले जाने वाला व्यक्ति हां बोलता है। यह वायरल वीडियो जह’रीली शरा’ब से हुई मौ’त के बाद पुलिस की का’र्रवाई पर सवाल ख’ड़ा करती है। दिन के उजाले में भी ऐसे खुलेआम श’राब का सेवन करने वाले लोग शरा’बबंदी की ध’ज्जियां उ’ड़ा रहे हैं।

Bihar: Video Viral Of A Person Carrying Liquor In Nalanda, Police Engaged  In Investigation Ann | Bihar Liquor Ban: 'हां, दारू पीने आए हैं...', नालंदा  में खुलेआम शराब लेकर जा रहे शख्स

इस मामले में दीपनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि वीडियो मिला है। रविवार के दिन उक्त स्थल के पास पुलिस गई थी। तब तक पाउच ले जा रहा व्यक्ति फरार हो चुका था। लगातार पुलिस शराब माफियाओं पर दबिश दे रही है। जल्द ही वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में होगा।

 

Share This Article
More from NALANDAMore posts in NALANDA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *