Press "Enter" to skip to content

सन’सनीखे’ज वा’रदात के खि’लाफ पुलिसकर्मियों पर कार्र’वाई की मांग, जानें पूरा मामला

बिहार: दरभंगा जिले के नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड में बेखौ’फ भूमाफि’याओं ने सनस’नीखेज वा’रदात को अं’जाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार, एक मकान पर जब’रन क’ब्जा करने के लिए भूमाफि’याओं ने चार लोगों को जिं’दा ज’ला दिया हैं। म’रने वालों में एक ग’र्भवती महिला भी शामिल थी। आ’ग के कारण गर्भ’वती महिला की को’ख में ही उसका आठ महीने का बच्चा म’र गया था। घट’ना 10 फरवरी की हैं।  ख़बरों के मुताबिक, घ’टना के वि’रोध में बुधवार को वि’पक्ष और सत्ता’धारी पार्टी हम एक साथ सड़क पर उतरे। विप’क्षी पा’र्टियों का दरभंगा बं’द असर’दार दिखा। बंद सम’र्थकों ने शहर की सभी मुख्य सड़कों को जा’म कर दिया। इससे आवागमन बाधि’त रहा। उन्होंने सड़क पर आ’गजनी की और ध’रने पर बैठ गए। बंद समर्थकों ने ह’त्यारों को गिर’फ्तार करके फां’सी देने और दो’षी पुलिसकर्मियों के खिला”फ कर्र’वाई करने की मांग की। इसके अलावा जल्द से जल्द एसएसपी को निलंबि’त करने की मां’ग पर अड़े रहे।मिली जानकारी में यह खबर सामने आई हैं कि जमीन और मकान पर जब’रन क’ब्जा करने के लिए भूमा’फिया बु’लडोजर लेकर पहुंचा था। आ’रोप है कि जब घरवालों ने इसका विरो’ध किया तो उन्होंने उनके साथ मार’पीट की गई। भूमा’फिया के साथ आए लोगों ने न केवल घर में आ’ग लगा दी बल्कि परिवार के लोगों पर भी पेट्रो’ल छि’ड़ककर ज’ला दिया। घ’टना में चार सदस्य झु’लस गए। पुलिस अप’राधी को गिर’फ्तार करने के बदले आ’ग लगने और लगाने की जांच में जुटी रही। इस बात से लोगों में ना’राजगी है। हालांकि पूरी घट’ना सीसीटीवी में कै’द हो गई। वहीं भूमा’फिया मौके पर अपनी जेसीबी छोड़कर फरा’र हो गए थे। इस मामले में अबतक आठ आरो’पियों को गिरफ्ता’र किया जा चुका है जबकि 40 के खिलाफ एफआ’ईआर दर्ज कराई गई है। 13 लोगों की शि’नाख्त हो गई है। बाकी आरो’पियों की तला’श जारी है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *