Press "Enter" to skip to content

भी’षण हा’दसा, ग’ड्ढे में गि’री बारातियों से भरी स्कॉर्पियो

बिहार के गोपालगंज में बड़ा हाद’सा हुआ है। जिले के सारण गंडक मुख्य नहर पर बारातियों से भरी अनि’यंत्रित स्कॉ’र्पियो करीब 20 फीट नीचे ग’ड्ढे में जा गि’री। इस हा’दसे में स्कॉर्पियो सवार तीन बारा’ती घा’यल हो गए। हा’दसा गोपालपुर थाने के उदकरा गांव के समीप हुआ। घाय’लों को बारातियों की दूसरी गाड़ी से गोरखपुर के अस्पताल में भ’र्ती कराया गया। बताया जाता है कि सीवान नगर के निवासी कुछ लोग यूपी में एक विवाह समारोह से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान ये हा’दसा हुआ।

Gopalganj road accident scorpio fallen in to canal three barati injured  bramk - 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी बारातियों से भरी स्कॉर्पियो, तीन लोग  गोरखपुर रेफर – News18 हिंदी

मिली जानकारी के अनुसार, गोपालपुर थाने के सारण-गंडक मुख्य नहर पर उदकरा गांव के पास स्थित एक साइफन के पास स्कॉर्पियो अनियं’त्रित होकर गहरे ग’ड्ढे में जा गि’री। शुक्र था कि सारण नहर में पानी नहीं था। नहर में बालू और मिट्टी होने की वजह से घा’यलों को गंभी’र चो’ट नहीं आई।मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घट’नास्थल पर पहुंची। इस मामले में गोपालपुर के थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि स्का’र्पियो में सवार तीन लोगों को मामूली चो’टें लगी थीं जिन्हें उनके परिजन बेहतर इलाज कराने के लिए दूसरे गाड़ी से लेकर गोरखपुर लेकर गए हैं। ख़बरों के मुताबिक, बुधवार की सुबह क्रे’न की मदद से स्कॉर्पियो को बाहर निकाला गया। पुलिस के मुताबिक यू-टर्न होने के कारण सारण नहर के साइफन पर यह हा’दसा हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि यह साइफ’न वा’हन चा’लकों के लिए बेहद खतर’नाक है।  पिछले एक साल में यहां अब तक सात गाड़ियां नहर में गि’र चु’की है। यू-टर्न होने की वजह से इस सारण नहर के साइफन पर हा’दसा होता है। ग्रामीणों के मुताबिक समय रहते इस यू-टर्न को हटा’या नहीं गया तो कभी भी बड़ा हाद’सा हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने दुर्घ’टनाग्र’स्त स्कॉर्पि’यो को ज’ब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from GOPALGANJMore posts in GOPALGANJ »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *