उत्तर प्रदेश के बागपत से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया हैं। मिली जानकारी के अनुसार, आ’र्थिक तं’गी से जू’झ रहे जूता व्यापारी ने फेसबुक लाइव कर जह’र खा लिया। पत्नी ने उसे रोकने की भरपूर कोशिश की, पर विफ’ल होने पर उसने भी वही ज’हर खा लिया।खबरों के अनुसार, व्यापारी पर बैंक और लोगों का 32 लाख रुपये का कर्ज था। दोनों को गं’भीर हा’लत में बड़ौत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। अस्पताल में पत्नी की मौ’त हो गई, जबकि व्यापारी की हाल’त गंभी’र बताई जा रही है। पुलिस ने श’व का पंच’नामा भर पोस्ट’मार्टम के लिए भेज दिया और जांच-पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, कासिमपुर खेड़ी गांव के रहने वाले व्यापारी राजीव कुमार(40 वर्ष) पुत्र सोहनपाल बड़ौत में सुभाष नगर कॉलोनी में रहता है। उनका बड़ौत में बावली रोड पर जूते का शोरूम है। मंगलवार को राजीव कुमार ने फेसबुक लाइव कर ज’हर खा लिया।
इस दौरान उसने कहा कि वह आर्थि’क रूप से परेशा’न चल रहा है। को’रोना का’ल में व्यापार चौ’पट होने से वह क’र्ज में डू’ब गया है। राजीव ने आरो’प लगाया कि कोरोना काल में कहीं से मदद नहीं मिली, जिस कारण वह ज’हर खा’कर जा’न दे रहा है।
पति को जह’र खा’ता देख पत्नी पूनम (38वर्ष) ने उसे रोक’ने का प्र’यास किया और विफ’ल होने पर उसने भी ज’हर खा लिया। एएसपी ने कहा कि पुलिस इस घ’टना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
Be First to Comment