जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कुछ हिस्सों में भू’कंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकं’प सुबह करीब 10:45 बजे के करीब आया। दिल्ली-एनसीआर में लोगों को करीब 15-20 सेकंड तक धरती में कं’पन महसूस हुई। जबकि जम्मू-कश्मीर में भूकं’प के काफी तेज झ’टके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकं’प की तीव्रता 5.7 मापी गई है। भू’कंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश में था। भू’कंप के झट’के महसूस होने के बाद कई जगहों पर लोग घरों से बाहर निकल आए।
दिल्ली-एनसीआर के नोएडा में भी लोगों को भू’कंप के झ’टके महसूस हुए। जम्मू के कई जिलों में भी लोगों को धरती में कं’पन महसूस हुई। इसी तरह कश्मीर घाटी में भी लोगों को भूकं’प के झट’के महसूस किए गए। इसका केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान बॉर्डर पर जमीन के भीतर 181 किलोमीटर गहराई में था।
Be First to Comment