Press "Enter" to skip to content

जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली तक कां’पी धरती, जानें भू’कंप की तीव्रता

जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कुछ हिस्सों में भू’कंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकं’प सुबह करीब 10:45 बजे के करीब आया। दिल्ली-एनसीआर में लोगों को करीब 15-20 सेकंड तक धरती में कं’पन महसूस हुई। जबकि जम्मू-कश्मीर में भूकं’प के काफी तेज झ’टके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकं’प की तीव्रता 5.7 मापी गई है। भू’कंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश में था। भू’कंप के झट’के महसूस होने के बाद कई जगहों पर लोग घरों से बाहर निकल आए।

जम्मू-कश्मीर समेत कई इलाकों में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, 5.7 थी तीव्रता  - Earthquake in Jammu Kashmir Afghanistan epicentre noida tremors - GNT

दिल्ली-एनसीआर के नोएडा में भी लोगों को भू’कंप के झ’टके महसूस हुए। जम्मू के कई जिलों में भी लोगों को धरती में कं’पन महसूस हुई। इसी तरह कश्मीर घाटी में भी लोगों को भूकं’प के झट’के महसूस किए गए। इसका केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान बॉर्डर पर जमीन के भीतर 181 किलोमीटर गहराई में था।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *