Press "Enter" to skip to content

सहारनपुर में पत्रकार की बेर’हमी से पी’ट-पी’टकर ह’त्या, जानें वजह

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर में एक पत्रकार की तीन लोगों ने बेर’हमी से पी’ट-पी’टकर ह’त्या कर दी। पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पो’स्टमॉ’र्टम के लिए भेज दिया है। घ’टना में शामिल दो आरो’पियों को गिर’फ्तार कर लिया गया हैं। दरअसल, घट’ना बुधवार की हैं जब सहारनपुर के थाना कोतवाली देहात के चिलकाना रोड पर पत्रकार सुधीर सैनी अपनी मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे। उसी दौरान कार सवार तीन युवकों के साथ ओवरटेक को लेकर उनका वि’वाद हो गया। कार में बैठे तीन युवकों ने इस दौरान पत्रकार सुधीर सैनी पर हम’ला कर दिया। आ’रोपी ने उनको पी’ट-पी’टकर अधम’रा कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौ’त हो गई। जानकारी के मुताबिक, सुधीर सैनी शाह टाइम्स अखबार से जुड़े थे। पत्रकार की ह’त्या से पुलिस अधिकारी सकते में आ गए और प्रत्यक्षदर्शियों की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर ताब’ड़तोड़ कार्र’वाई की गई। पुलिस ने दो आरो’पियों को गि’रफ्तार कर लिया है। सहारनपुर के एसएसपी ने ट्वीट करके बताया कि सुधीर सैनी की ह’त्या मामले में पुलिस ने जहांगीर और फरमान को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, जहांगीर पुत्र इकराम, फरमान पुत्र इरफान निवासी धोलाहेडी थाना चिलकाना, मन्नान पुत्र फय्याज निवासी सिकरी पर मुक’दमा द’र्ज किया गया है। पुलिस ने जहांगीर और फरमान को दबो’चते हुए ऑल्टो कार को भी बरा’मद कर लिया है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *