मुजफ्फरपुर: दिल्ली के करोलबाग स्थित कात्यायनी बालिका गृह से मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर निवासी दोनों नाबालिग बच्चियों को लेकर शुक्रवार को जिला पुलिस की टीम शहर लौटी हैं। बच्चियों की उम्र 12 व 15 साल है। पुलिस टीम दोपहर बाद उनका 164 का बया’न दर्ज कराने के लिए कोर्ट पहुंची हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों बच्चियों के गाय’ब होने का मामला ह्यू’मन ट्रै’फिकिंग से जुड़ता दिख रहा है, लेकिन को’र्ट में दोनों का बया’न खुलने के बाद ही कुछ स्पष्ट किया जाएगा।
वहीं, बरा’मद हुई एक बच्ची की मां ने बताया कि उसकी बच्ची का अप’हरण नहीं हुआ है। डां’ट-फ’टकार लगाने पर वह घर से भा’गी थी। नगर थानेदार का कहना है कि बच्चियों के 164 का बया’न खुलने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।
मालूम हो कि बीते वर्ष 21 नवंबर की शाम दोनों बच्चियां घर से गा’यब हो गई थीं। 50 दिन बाद परिजनों ने नगर थाने में अपहर’ण की एफ’आईआर दर्ज कराई थी। पुलिस का कहना है कि दोनों बच्चियां दिल्ली में लावा’रिस हाल’त में सड़क पर घूमती हुई मिली थीं। इसके बाद उनको बालिका गृह भेज दिया गया था।

मुजफ्फरपुर: 3 महीने से ला’पता हुई 2 नाबालिग बच्ची को लेकर, दिल्ली बालिका गृह से लौटी पुलिस
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from DELHIMore posts in DELHI »
More from DelhiMore posts in Delhi »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
Be First to Comment