पटना में एक रिटायर्ड पुलिस अफसर का बेटा श’राब पार्टी करते पकड़ा गया और उसके साथ पांच अन्य लोगों को गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने रविवार की रात आठ बजे गि’रफ्तार कर लिया हैं। मौके से शरा’ब की छह खाली और भरी बो’तलें पुलिस ने बरा’मद की हैं।खबरों के मुताबिक, गिर’फ्तार लोगों में रिटायर पुलिस अधिकारी के बेटे संजय कुमार, ठे’केदार ननकू सिंह, न्यायिक कार्य से जुड़े कर्मी मुकेश, मोहन ट्रेवेल्स बस के मैनेजर जयसवाल और राणा विनय सिंह शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, थानेदार द्वारा बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्व. रघुवीर सिंह के दालान में कुछ लोग शरा’ब पा’र्टी कर रहे हैं। खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पांच लोग जा’म छ’लकाते पाये गए। उसी जगह से पुलिस ने शरा’ब की छह बो’तलें भी ब’रामद कीं हैं।
हर रविवार को ये लोग इसी जगह इकट्ठा होकर पा’र्टी करते थे। इसी बीच किसी ने पुलिस को खबर कर दी। फिलहाल, इस पहलू पर जांच की जा रही है कि आरो’पितों को शरा’ब की बो’तलें कहां से मिली हैं। सभी के ऊपर एफ’आईआर दर्ज कर ली गई हैं।
Be First to Comment